खड़गे ने बीजेपी को बताया आतंकवादियों की पार्टी: कहा- मोदी कांग्रेस को अर्बन नक्सल कहते हैं, वो खुद क्या है ?
Mallikarjun Kharge called BJP a party of terrorists: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को आतंकवादी पार्टी बताया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस शहरी नक्सलियों की पार्टी है। उनकी पार्टी खुद आतंकवादी पार्टी है, वे लिंचिंग करते हैं, मारते हैं, अनुसूचित जाति के लोगों के मुंह में पेशाब करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बात करते हुए खड़गे ने कहा कि पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, बीजेपी नेतृत्व भी यही कह रहा था। आखिर वो कौन सी वजह थी जिसकी वजह से कांग्रेस हारी?
‘जहां-जहां मोदी सरकार है…’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ये लोग उन लोगों का समर्थन करते हैं जो आदिवासी लोगों को लाकर उनका बलात्कार करते हैं और ऊपर से दूसरों को बताते हैं। जहां-जहां मोदी की सरकार है, वहां-वहां अनुसूचित जाति और आदिवासियों पर अत्याचार होते हैं। वे देश और लोगों के बारे में कम और पार्टी के बारे में ज्यादा बोलते हैं।”
सस्ता होगा खाने का तेल: मोदी कैबिनेट ने इस योजना को दी मंजूरी, आम आदमी को बड़ी राहत
हरियाणा नतीजे पर करेंगे मंथन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हरियाणा में जो कुछ भी हुआ, उस घटना को लेकर हम बैठक कर रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्या करना है और यह कैसे हुआ। पूरा देश और यहां तक कि भाजपा भी कह रही थी कि कांग्रेस जीतेगी, लेकिन उसके बाद भी वे कौन से कारण थे जिनकी वजह से कांग्रेस हारी? जीत के दौरान कई लोग इसका श्रेय लेंगे और हार के दौरान कई लोग इसकी आलोचना करेंगे।”
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS