: ‘महाभारत’ फेम Puneet Issar का ई-मेल आईडी हैक, पैसे हड़पने की साजिश, हैकर गिरफ्तार
News Desk / Mon, Nov 28, 2022
यह है मामला
खबरों की मानें तो हैकर ने पहले एक्टर का ई-मेल हैक किया फिर दक्षिण मुंबई में हो रहे उनके एक शो की बुकिंग कैंसल की। थिएटर बुकिंग कैंसल करने के बाद शो के सारे पैसे यानी 13 लाख 76 हजार रुपये हड़पने की कोशिश की गई। खुद के अकाउंट में पैसे भेज रहे उस हैकर को ओशिवारा पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।
शो ‘ जय श्री राम' के लिए बुक किया था थिएटर
खबरों के अनुसार पुनीत इस्सर ने मुंबई में अपने एक शो ‘ जय श्री राम' के लिए थिएटर बुक किया था। इसके लिए पुनीत को 13 लाख 76 हजार रुपये देने थे। यह शो पुनीत जनवरी 2023 में 14-15 तारीख को करने वाले थे। 22 तारीख को जब उन्होंने ई-मेल आईडी ओपन करने की कोशिश की, तो पुनीत को कुछ शक हुआ। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।
धोखाधड़ी से बाल-बाल बचे पुनीत
पुलिस ने इस मामले की पूरी तहकीकात की, जिसमें सामने आया कि उनकी मेल आईडी हैक की गई है। साथ ही पुलिस ने उन्हें और थिएटर मैनेजर से कोई भी लेन देन करने से मना किया। इस तरह से पुनीत इस धोखाधड़ी के इस मामले से बाल बाल बच गए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन