शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड: युवक ने पत्नी से कहा था- स्वीकार कर लो, मैं तुम दोनों को साथ रखूंगा, कहासुनी के बाद लगा ली फांसी
Madhya Pradesh Ratlam married lovers couple committed suicide: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक दंपत्ति ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों शादीशुदा थे और उनके दो-दो बच्चे भी थे। घटना पिपलौदा थाने के बड़ौदा गांव की है। शुक्रवार देर शाम 7 बजे दोनों के शव खेत में झोपड़ीनुमा टीन शेड में लोहे के एंगल से लटके मिले।
बड़ौदा गांव निवासी कमलेश शर्मा (33) और सपना प्रजापत (31) 31 मई को घर से भाग गए थे। चार दिन पहले दोनों पिपलौदा थाने पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस को बताया कि वे दोनों साथ रहना चाहते हैं। परिवार वालों ने उन्हें घर आने से मना कर दिया है। तब से वे पिपलौदा के एक होटल में रह रहे हैं।
पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या: ससुर को भी किया लहूलुहान, एक साल से मायके में रह रही थी वाइफ
पत्नी को फोन कर कहा- दोनों को साथ रखूंगा
कमलेश ने शुक्रवार को पत्नी सुनीता को फोन कर कहा कि वह दोनों को साथ रखेगा। तुम यह बात स्वीकार करो, लेकिन उसकी पत्नी ने विरोध किया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शाम करीब 4 बजे कमलेश और सपना पिपलौदा से चले गए और आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शाम को जब कमलेश के परिजन अपने खेत पर गए तो उन्होंने दोनों के शव खोखे में देखे और पुलिस को सूचना दी। फएसएल टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।
पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन घटनास्थल पर दोनों के शवों को देखकर लग रहा है कि उन्होंने नए कपड़े पहने हैं। नवविवाहिता होने के नाते सपना ने सज-धज कर नई साड़ी पहनी है। युवक ने तिलक भी लगाया है।
युवती के माता-पिता आने को तैयार नहीं
जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान और पिपलौदा थाना प्रभारी रेखा चौधरी मौके पर पहुंची। जब युवती के माता-पिता से संपर्क किया गया तो उन्होंने आने से मना कर दिया। उन्होंने कहा- हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। किसी तरह पुलिस ने युवती के परिजनों को मनाया।
पुलिस ने कहा कि जब तक युवती के पक्ष से कोई नहीं आएगा, शव कैसे निकाले जा सकते हैं। बाद में युवती के भाई ने शनिवार सुबह आने की बात कही, तब पुलिस ने रात 11 बजे शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
दोनों ने थाने में बताया कि उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है
जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली है। दोनों ने थाने में पेश होकर यह बात बताई। हालांकि, उन्होंने दस्तावेज पेश नहीं किए। थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। चार दिन पहले ही वे मिल गईं।
कमलेश की 5 और 1 साल की दो बेटियां हैं। सपना के भी दो बच्चे हैं। इनमें 8 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है। महिला का ससुराल बड़ौदा गांव में है, जबकि मायके राजस्थान के कोटड़ी में है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS