जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

शहडोल में माफिया ने ट्रैक्टर से पटवारी को कुचला, मौत: अवैध रेत उत्खनन रोकने गई थी पटवारियों की टीम, अनूपपुर में भी माफिया ‘राज’ हावी

Patwari crushed to death by sand mafia in Shahdol: मध्य प्रदेश में रेत और खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जिसका शिकार अब सरकारी अधिकारी भी हो गया। शहडोल जिले में अवैध उत्खनन रोकने गए एक पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग गए। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे की है। ठीक इसी तरह अनूपपुर में माफिया ‘राज’ हावी है।

दरअसल, देर रात पटवारी प्रसन्न सिंह अपने अन्य पटवारी साथियों के साथ रेत के अवैध उत्खनन को रोकने गए थे। इस दौरान अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पटवारी प्रसन्न सिंह ने पकड़ लिया। तभी रेत माफिया ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह तक पड़ा पटवारी का शव

इसके बाद बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग गये। पटवारी प्रसन्न सिंह ब्यौहारी के बीहड़ में पदस्थ थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद साथी पटवारियों ने प्रशासन को सूचना दी। रात भर शव घाट पर ही पड़ा रहा। पुलिस रविवार सुबह मौके पर पहुंची। यह पूरी घटना देवलौंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की है।

चालक ने पटवारी पर चढ़ाया टैक्टर

इस मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध परिवहन और उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी। उसी की निगरानी के लिए चार पटवारी गए थे। इस दौरान रेत माफिया ट्रैक्टर में रेत भरकर ले जा रहे थे, जब पटवारी प्रसन्न सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने वाहन रोकने की बजाय ट्रैक्टर को पटवारी के ऊपर चढ़ा दिया।

आरोपी गिरफ्तार, मालिक पर भी होगी कार्रवाई

घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया और चालक शुभम विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इस मामले में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

माफिया पर नहीं हुई थी ठोस कार्रवाई 

शहडोल जिले में रेत और कोयले का अवैध खनन जोरों पर है। शनिवार को खनिज विभाग ने 250 घनमीटर अवैध रेत जब्त की थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान किसी खनन माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि उनके हौसले काफी बुलंद हैं।

कांग्रेस ने कहा- सरकार से संरक्षण मिलने से हिम्मत बढ़ी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया कि शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला मौका नहीं है, जब मध्यप्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह किसी सरकारी व्यक्ति को कुचलकर मार दिया हो।

मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ओम शांति।’

वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि ‘शिवराज सिंह के राज में मध्यप्रदेश की कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है। पटवारी, माइनिंग और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। रेत माफिया, पत्थर माफिया, शराब बेचने वाले खुलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। सरकार का संरक्षण मिलने की वजह से ही उनकी इतनी हिम्मत बढ़ी है।’

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button