65 साल का प्रेमी और 35 की प्रेमिका: रिटायर रेलवे कर्मचारी का पैसा हड़पने प्यार की रची साजिश, फिर लवर संग कर दी हत्या
Madhya Pradesh Niwari retired railway employee girlfriend love murder: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में हुई ये घटना हैरान कर देने वाली है. यहां रेलवे से रिटायर्ड एक शख्स को बुढ़ापे में 35 साल की महिला से प्यार हो गया. महिला की नजर बुजुर्ग की पेंशन और बचत पर थी. साथ ही महिला का एक हमउम्र प्रेमी भी था. जब बुजुर्ग महिला के साथ रहने की जिद करने लगा तो उसने अपने हमउम्र प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची.
दरअसल, 65 साल के घनश्याम रेलवे से रिटायर हुए थे. उनके पास पेंशन और कुछ दूसरी बचतें थीं. घनश्याम का सोनिया नाम की 35 साल की महिला से अफेयर चल रहा था. सोनिया का मकसद बुजुर्ग के पैसे और पेंशन था. सोनिया का पहले से ही एक और प्रेमी रोहित चौधरी था.
फायदे के लिए बुजुर्ग को प्यार में फंसाया
सोनिया ने 65 साल के घनश्याम का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया और घनश्याम से अफेयर शुरू कर दिया. जब बुजुर्ग प्रेमी घनश्याम ने सोनिया पर साथ रहने का दबाव बनाना शुरू किया तो सोनिया राजी नहीं हुई. इसके साथ ही उसने अपने हमउम्र प्रेमी रोहित के साथ मिलकर साजिश रची।
अधजला मिला था बुजुर्ग का शव
घनश्याम और सोनिया के रिश्ते में खौफनाक मोड़ आया। बुढ़ापे में घनश्याम का प्यार तब जानलेवा साबित हुआ जब 7 अक्टूबर को उसका अधजला शव वंगई हाईवे पर मिला। शव की हालत देखकर पुलिस भी दंग रह गई। यहां पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद शव को जलाया गया था।
यूपी का रहने वाला है प्रेमी
मामले का खुलासा होने के बाद पता चला कि घनश्याम यूपी के झांसी का रहने वाला था। पुलिस ने झांसी से मऊरानीपुर के बीच 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें घनश्याम सोनिया और एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर जाता हुआ दिखाई दिया। यह साक्ष्य पुलिस के लिए अहम साबित हुए।
सोनिया और उसके हमउम्र प्रेमी ने जुर्म कबूल कर लिया
पुलिस ने जल्द ही सोनिया और उसके प्रेमी रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। सोनिया और रोहित ने कबूल किया कि वे घनश्याम को सुनसान जगह पर ले गए और उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उन्होंने शव पर तेल डालकर आग लगा दी और फरार हो गए।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS