नवरात्रि के पहले युवती ने तलवार से काटी चीभ: माता रानी को चढ़ाया, भक्त ‘जय मैया जय मैया’ करने लगे जाप
Madhya Pradesh Khargone Navratri girl cut tongue: 3 अक्टूबर यानी गुरुवार से नवरात्रि (Navratri 2024) शुरू हो गई है. भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक तरह-तरह की तपस्या और पूजा-अर्चना करते हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने माता बाघेश्वरी शक्ति धाम के अमृत कुंज में तलवार से अपनी जीभ काट ली.
लड़की के मुंह से खून बहने लगा, जिसने भी ये दर्दनाक दृश्य देखा वो जरूर घबरा गया. लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. बल्कि जब उसने जीभ काटी तो उसने माता का दुपट्टा और गले में फूलों की माला पहन ली.
मामला नवरात्रि के पहले दिन खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सगुर-भगुर स्थित माता बाघेश्वरी शक्ति धाम परिसर का है. जहां सुरवा गांव निवासी संतोषी नाम की लड़की अमृत कुंड में गई और नींबू लगी तलवार से अपनी जीभ काट ली. इतना ही नहीं इस काम में कुछ लोगों ने लड़की की मदद भी की. उन्होंने खुद उसे तलवार दी. इसके साथ ही वह हाथ जोड़कर ‘जय मैया जय मैया’ का जाप भी करते नजर आए।
तलवार से जीभ काटने का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी जीभ से खून बह रहा है और लोग माता का नाम जप रहे हैं। वहीं, मौके पर मौजूद देवी के भक्तों का कहना है कि मां की यह सबसे कठिन पूजा है। नवरात्रि पर्व में मां की इससे बड़ी पूजा नहीं हो सकती। मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि संतोषी ने पिछले साल भी नवरात्रि के दौरान इसी तरह अपनी जीभ काटी थी। तब भी उसका वीडियो वायरल हुआ था।
ऐसी परंपराओं पर रोक नहीं
ऐसे दृश्य आपको विचलित जरूर कर सकते हैं। लेकिन आस्था के नाम पर ऐसी परंपराएं खास तौर पर खरगोन जिले समेत निमाड़ मालवा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती हैं। नवरात्रि के दौरान ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं। ग्रामीण इलाकों में देवी के शरीर में प्रवेश करने और जीभ या गला काटने जैसे मामले देखने को मिलते हैं। निमाड़ क्षेत्र में आस्था के नाम पर निभाई जाने वाली ऐसी परंपराओं पर कोई रोक नहीं है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS