Cruelty To Animals In MP: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक कुत्ते को सिर्फ इसलिए फांसी दे दी गई, क्योंकि वह एक शख्स पर भौंक रहा था. पशु क्रूरता का यह मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सिरफिरे शख्स ने कुत्ते को सिर्फ इसलिए फांसी पर लटका दिया, क्योंकि जब भी वह बाहर निकलता था तो यह कुत्ता उसे देखकर लगातार भौंकता था. एक दिन इस शख्स ने गुस्से में आकर कुत्ते को फांसी पर लटका दिया. इस मामले में पशु प्रेमियों ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
दरअसल, पीपल फॉर एनिमल्स के प्रियांशु जैन ने बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले बच्चालाल यादव के खिलाफ शिकायत की थी कि उन्होंने अपने सर्विस सेंटर में एक कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर उसे लटका दिया.
MP TRANSFER BREAKING: स्वास्थ्य विभाग में तबादला, कई जिलों के बदले गए CMHO, देखिए पूरी लिस्ट
उन्होंने पुलिस के सामने उनसे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी पेश कीं और उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बच्चालाल यादव के खिलाफ पशु क्रूरता समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी को देखकर कुत्ता भौंकता था और इसी के चलते उसने कुत्ते के साथ ऐसी हरकत की और कुत्ते के गले में फंदा डालकर उसे दीवार से नीचे लटका दिया. मामले में बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि फरियादी प्रियांशु जैन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS