नौकरशाहीसियासतस्लाइडर

MP में सरकारी महिलाओं को ‘मामा’ का तोहफा: महिला कर्मचारियों की 7 छुट्टी बढ़ी, अब टोटल 20 CL मिलेंगी

7 leaves of government women employees increased in MP: मध्यप्रदेश सरकार अब सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देगी. आदेश जारी कर दिया गया है. 11 दिसंबर 1964 से 13 दिन का CL पहले से ही महिला कर्मचारियों को मिलता आ रहा है. कुल मिलाकर अब महिला कर्मचारियों को 20 CL मिलेंगी. आदेश मध्यप्रदेश शासन के उप सचिव गिरी शर्मा ने जारी किए हैं.

MP में संविदा कर्मचारियों को CM शिवराज की सौगात: अब 100% वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, 50 प्रतिशत आरक्षण और नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ समेत मिलेगी ये सुविधाएं

जारी आदेश में कहा गया है कि महिला कर्मचारियों को 11 दिसंबर 1964 से 13 दिन का आकस्मिक अवकाश (CL) पहले से ही मिलता आ रहा है. अब राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी महिला कर्मचारियों को 07 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (Casual leave) दिया जाएगा. जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी. कुल मिलाकर अब महिला कर्मचारियों को 20 Casual leave मिलेगी.

MP में रोजगार सहायकों को CM शिवराज का तोहफा: मानदेय डबल, अवकाश-आरक्षण समेत कई बड़ी घोषणाएं, पढ़िए पूरी खबर

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिला कर्मचारियों के लिए 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की थी. अब इस संबंध में आदेश जारी हो गया है.

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: