मैगी खाने के बाद तबीयत बिगड़ी, मौत: पिता बोले- उल्टी के बाद बेहोश हो गया, डॉक्टर ने जताई यह आशंका
Madhya Pradesh Guna Youth dies after eating Maggi: मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक युवक रात 2 बजे उल्टी के बाद बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक हेमंत मीना (25) के पिता का कहना है कि वह मैगी खाकर सो गया था। वहीं डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग के बाद हार्ट अटैक की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही कारण पता चलेगा। परिवार राघौगढ़ का रहने वाला है।
उसके पिता शिवनारायण मीना ने बताया, ‘गुरुवार रात हेमंत ने खाने में रोटी-सब्जी के साथ काफी मात्रा में मैगी खाई थी। इसके बाद सभी सोने चले गए। रात करीब 2 बजे वह पानी पीने के लिए उठा। अचानक उसे उल्टी हुई। वह बेहोश हो गया। हम उसे गुना जिला अस्पताल लेकर आए।’
पिता को आशंका- मैगी की क्वालिटी खराब हो सकती है
पिता शिवनारायण ने बताया, ‘घर में महीनेभर का राशन इकट्ठा लेकर आते हैं। 15 दिन पहले ही सामान में मैगी का पैकेट भी लाए थे। इसकी क्वालिटी खराब रही होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ हो जाएगी। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह मैगी पाई जाती है, तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का आवेदन करेंगे।’ शिवनारायण ने कहा, ‘हेमंत नौकरी की तलाश कर रहा था। उसकी शादी के लिए लड़की भी देख रहे थे।’
डॉक्टर बोले- पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट होगी वजह
हेमंत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. राहुल रघुवंशी ने बताया, ‘शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका लग रही है। विसरा संरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा। फूड पॉइजनिंग के दौरान मरीज को लगातार उल्टी-दस्त हों, तो उसे अटैक की आशंका भी रहती है।’
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS