ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में मौत और राजस्थान में अंतिम संस्कार: सरहद पार जलाई जाती है चिता, जानिए क्यों होता है ऐसा ?

Madhya Pradesh Guna Last Rites Rajasthan Story: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे और प्लास्टिक की चादर बिछाकर अंतिम संस्कार किए जाने की कई खबरें देखी और सुनी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश में मरने वाले व्यक्ति का अंतिम संस्कार राजस्थान में किया जाना सभी को चौंका देने वाला है।

Madhya Pradesh Guna Last Rites Rajasthan Story: मध्य प्रदेश के गुना जिले के इस गांव में हकीकत में ऐसा हो रहा है। जब ग्रामीण राज्य की सीमा पार कर मृतक को अंतिम संस्कार के लिए राजस्थान ले जाते हैं। क्योंकि गांव में कोई मुक्तिधाम नहीं है और जिस गांव में ग्रामीण अंतिम संस्कार करते हैं वह राजस्थान में आता है।

मौत मध्य प्रदेश में, अंतिम संस्कार राजस्थान में

Madhya Pradesh Guna Last Rites Rajasthan Story: जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला गुना जिले के अंतर्गत आने वाले भोटूपुरा गांव का है। जहां बुधवार को एक वृद्ध की मौत हो गई। उसकी शवयात्रा भी निकाली गई, जिसके वीडियो भी सामने आए हैं।

Madhya Pradesh Guna Last Rites Rajasthan Story: वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण मृतक की अर्थी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इसी बीच एक नाला आता है, जिसमें पानी भरा हुआ है। नाले को पार कर ग्रामीण अपने मृतक की अंतिम यात्रा लेकर राजस्थान के एक गांव पहुंचे और वहीं पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

कई बार गुहार लगाने के बाद भी मुक्तिधाम नहीं बन सका

Madhya Pradesh Guna Last Rites Rajasthan Story: ग्रामीण हरविलास प्रजापति के अनुसार हमारे गांव में श्मशान घाट नहीं है। हमें दाह संस्कार के लिए राजस्थान जाना पड़ता है। मैं जब से 40 साल का हुआ हूं, तब से यह सब देख रहा हूं।

Madhya Pradesh Guna Last Rites Rajasthan Story: बरसात के दिनों में नाले में पानी भी भर जाता है। जब हम अधिकारियों से पूछते हैं तो वे कहते हैं कि बन रहा है, बन जाएगा। मैंने शासन प्रशासन को भी अवगत करा दिया है।

इनका कहना है

Madhya Pradesh Guna Last Rites Rajasthan Story: वहीं उक्त मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भेरू सिंह का कहना है कि भोटूपुरा गांव राजस्थान सीमा से सटा हुआ है और इसमें दो मोहल्ले हैं, जिसमें से एक में शांतिधाम है और दूसरे में नहीं। लेकिन जिस मोहल्ले में शांतिधाम नहीं है, वहां के लोग शुरू से ही राजस्थान के उस गांव में अंतिम संस्कार करने आते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button