दिनदहाड़े हथियार की नोक पर 8 लाख की ज्वेलरी की लूट: डिंडौरी और जबलपुर को बनाते थे निशाना, जानिए पुलिस के जाल में कैसे फंसे शातिर चोर
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में दिनदहाड़े हथियार दिखाकर और जान से मारने की धमकी देकर ज्वेलरी लूटने वाले शातिर चोरों का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। घटना की जानकारी एसपी वाहनी सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी है। बताया गया कि चोरों के द्वारा डिंडौरी के अलावा जबलपुर को भी निशाना बनाते थे। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो पुरुष और एक महिला गिरफ्तार
दरअसल, 8 अगस्त 2024 को आराधना गवले पति रवि प्रकाश गवले निवासी वार्ड क्रमांक 05 निवासी के द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने सोने चांदी के जेवर को अपने घर से राय सिटी में रहने वाली अपनी भाभी स्नेह लता गवले के एसडीएफसी बैंक डिंडौरी के लाकर में रखने के लिये गहनों को उनकी डिब्बियों में एक थैला में रखकर अकेले पैदल भाभी के घर राय सिटी जा रही थी।
तभी समय करीब दिन 12.30 से 01.00 बजे के बीच राय सिटी चैराहा के पहले डिंडौरी तरफ से एक पल्सर बाइक में तीन लोग जिसमें दो पुरुष और एक महिला आए और धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे करीब 08 लाख रुपये के जेवर लूटकर भाग गये है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ लूट का अपराध पंजीबध्द किया गया है।
थाना प्रभारी ने गठित की स्पेशल टीम
थाना प्रभारी कोतवाली अनुराग जामदार के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठित कर अलग- अलग दिशा मे आरोपीगण की पता तलाश के लिए रवाना किया गया था। प्रार्थियां द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर टीम को वांछित अपराधी निजामुददीन के होने का संदेह हुआ, पुलिस टीम के द्वारा सायबर सेल की मदद से निजामुददीन को ट्रेस किया गया। जिसके जबलपुर तरफ भागने की जानकारी के आधार पर चौकी प्रभारी विक्रमपुर संतोष यादव को सघन चैकिंग और पूर्ण नाकाबंदी करने के लिए बताया गया। इसके बाद पुलिस जबलपुर रोड के लिए रवाना हो गई।
वापस डिंडौरी की तरफ आ रहे थे चोर
विक्रमपुर में पुलिस चैकिंग देखकर चोर वापस डिंडौरी की तरफ आ रहे थे। बताया गया कि चौकी प्रभारी विक्रमपुर के द्वारा एक पल्सर मो. सा. में दो लोग नाकाबंदी को देखकर वापस डिंडौरी की तरफ आने लगे थे। चौकी प्रभारी विक्रमपुर अपनी टीम के साथ पीछा कर रहे थे और रास्ते में ही बाईक में सवार दोनो व्यक्तियों को एक साथ दबिश देकर पकडा गया।
डिंडौरी के अलावा जबलपूर को भी बनाते थे निशाना
बताया गया कि प्रकरण में निजामुददीन ऊर्फ जउआ पिता गुलाम मुर्तजा और अन्नू ऊर्फ अनवर अंसारी, अलबीना मुसलमान पूर्व में डिण्डौरी और जबलपुर के कई अपराधो मे संलिप्त और वांछित है। आरोपी से बरामद की गयी पल्सर बाइक के भी चोरी के होने की जानकारी जबलपुर पुलिस ने दी है।
10 लाख रुपए का मशरूका बरामद
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपीगण को घटना के चंद घंटे में गिरफ्तार किया जाकर लूट और अन्य अपराधों में वांछित करीब 10 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS