अनूपपुर में जमकर चले लाठी-डंडे: बीजेपी नेता का कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद, एक-दूसरे को बेरहमी से पीटा, दो पक्षों पर FIR
Anuppur BJP leader dispute fight video: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष भागीरथी पटेल का पड़ोसी से कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लाठी-डंडे चल गए। घटना भालूमाड़ा थाना क्षेत्र की है। इसका वीडियो गुरुवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना में पूर्व जिला अध्यक्ष की पड़ोसी सुनीता साहू का भाई अंकित साहू और बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से भागीरथी पटेल, शनि पटेल घायल हुए हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दोनों पक्ष पर केस दर्ज
सुनीता साहू की रिपोर्ट पर भागीरथी पटेल, शनि पटेल पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, भागीरथी पटेल की ओर से सुनीता साहू, सुनति के भाई अंकित साहू के खिलाफ इन्हीं धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस तरह दोनों पक्ष केस दर्ज हुआ है।
कचरा फेंकने को लेकर विवाद
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि, 12 जून को सुनीता साहू पानी लेने गई थी। तभी भागीरथी पटेल से कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट के मामले में सुनीता साहू का पूरा परिवार घायल हो गया है। पहले भी इनके बीच विवाद होता रहा है। दोनों पक्षों के बीच मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS