कौन है शहडोल का गांजा माफिया ? अनूपपुर में लाखों की गांजा तस्करी का पर्दाफाश, ओडिशा से डिलीवरी करने जा रहे थे
Madhya Pradesh Anuppur 72 kg ganja seized from car from 2 accused: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों का भंडाफोड़ किया है। कोतमा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कार से 72.40 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
Madhya Pradesh Anuppur 72 kg ganja seized from car from 2 accused: जानकारी के अनुसार ओडिशा से एक कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड किया गया था और अनूपपुर जिले के कदमटोला होते हुए शहडोल की ओर जाने वाला था।
Madhya Pradesh Anuppur 72 kg ganja seized from car from 2 accused: पुलिस को मुखबिर से गांजा की अवैध बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने 2 और 3 जुलाई की रात कदमटोला के पास कार को घेर लिया और कार क्रमांक सीजी 04 एचएल 2137 को जब्त कर लिया।
Madhya Pradesh Anuppur 72 kg ganja seized from car from 2 accused: अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी विनय सोनी उर्फ गुड्डी निवासी सोहागपुर जिला शहडोल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों महेंद्र उर्फ मिंडा सोनी पिता हरीश सोनी उम्र 24 साल निवासी कोतमा और अंगद सिंह गोंड पिता सुरेश सिंह गोंड उम्र 26 साल निवासी भालूगुदर बिजुरी को गिरफ्तार किया है।
Madhya Pradesh Anuppur 72 kg ganja seized from car from 2 accused: पुलिस ने आरोपियों के पास से 72.40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है। पुलिस ने एक कार भी जब्त की है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
Madhya Pradesh Anuppur 72 kg ganja seized from car from 2 accused: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ गांजा शहडोल जिले के ब्याहारी निवासी हजारी साकेत के यहां ले जाना था। पुलिस ने कार को रोका तो गांजे से भरी कार के पीछे चल रही कार मौके से भाग निकली, जिसका कोतमा पुलिस ने फुनगा तक पीछा किया।
Madhya Pradesh Anuppur 72 kg ganja seized from car from 2 accused: इसका पायलट सद्दाम खान निवासी मनेंद्र गढ़ था। इस मामले में पुलिस ने महेंद्र सोनी, अंगद सिंह, सद्दाम, विजय सोनी और अन्य के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 61 व बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।
Madhya Pradesh Anuppur 72 kg ganja seized from car from 2 accused: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार से 72 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS