Logo
Breaking News Exclusive
60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत मंदिर में जूते उतारे, भगवान की परिक्रमा की, फिर चांदी के मुकुट चुराकर फरार दिव्य दरबार में लोग ठीक हो रहे तो मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत क्यों ? रायगढ़ में JPL कोयला खदान के विरोध में हिंसा, पुलिस पर पथराव, पीरियड चल रहा कहने पर छोड़ा, महिला का प्राइवेट पार्ट चेक करने वाला आरक्षक बर्खास्त कातिल ने कनपटी पर किया जोरदार वार, खून से सनी मिली लाश, पढ़िए चोरी, कत्ल और अरेस्टिंग की इनसाइड स्टोरी 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत मंदिर में जूते उतारे, भगवान की परिक्रमा की, फिर चांदी के मुकुट चुराकर फरार दिव्य दरबार में लोग ठीक हो रहे तो मेडिकल कॉलेज खोलने की जरूरत क्यों ? रायगढ़ में JPL कोयला खदान के विरोध में हिंसा, पुलिस पर पथराव, पीरियड चल रहा कहने पर छोड़ा, महिला का प्राइवेट पार्ट चेक करने वाला आरक्षक बर्खास्त कातिल ने कनपटी पर किया जोरदार वार, खून से सनी मिली लाश, पढ़िए चोरी, कत्ल और अरेस्टिंग की इनसाइड स्टोरी

: उज्जैन के बाद आगर में लव जिहाद! इरफान ने रोहन बनकर हिंदू महिला से की शादी, इस्लाम नहीं कबूला तो तोड़ दी रीढ़ की हड्‌डी

MP CG Times / Fri, Sep 3, 2021

आगर। मध्य प्रदेश में लव जिहाद (Love jihad) के खिलाफ सख्त कानून के बाद भी नए मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला आगर जिले के सुसनेर (Susner) का है, जहां 3 साल पहले इरफान (Irfan) नामक युवक ने रोहन (Rohan) बनकर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोपी ने दिखावे के लिए हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी रचा ली, लेकिन इरफान का असली चेहरा तब सामने आया, जब उसने शादी के बाद महिला से जबरन निकाह (Nikaah) किया और उसका नाम बदलकर आलिया बी (Alia B) रख दिया. आरोपी इरफान (Irfan) निकाह (Nikaah) के बाद युवती को लगातार इस्माल (Islam) कबूल करने के लिए प्रताड़ित (harassed) करता रहा. हालांकि दोनों को शादी के बाद एक बेटा और बेटी भी हुए. आरोपी ने जुल्म की सारी इंतहा पार करते हुए युवती को इस्माल (Islam) कबूल करने को लेकर इतना पीटा कि उसकी रीढ़ की हड्‌डी तक टूट गई. अब आलम ये है कि युवती बिना सहारे के अपने कदमों पर खड़ी भी नहीं हो सकती. युवती पर जुल्म की इंतहा होती रही और वो सहती रही, लेकिन जब मामले की भनक कुछ संगठनों को लगी तो वे थाने पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कराई. इसके बाद युवती सुसनेर थाने एफआईआर (FIR) दर्ज कराने पहुंची. शुजालपुर की रहने वाली युवती ने सिलसिलेवार तरीके से लव जिहाद की पूरी बात बताई. महिला ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई के दौरान रोहन से मिली (इरफान ने ही अपना नाम बदलकर रोहन रख लिया था) और दोनों की बीच दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों ने शादी में रचा ली. हालांकि, ये शादी घर से भागकर की गई थी, क्योंकि घर वाले किसी भी कीमत पर शादी नहीं होने देते. महिला अपने साथ 2 लाख रुपए भी लेकर इरफान के साथ भागी थी. शादी के करीब दो साल बाद उन्हें एक बेटा और बेटी भी हुए. फरवरी, 2021 में इरफान ने महिला पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया और कबूल भी करवा लिया. युवती के साथ मारपीट का मामला तब और गंभीर हो गया जब वो इरफान के साथ उसके घर सुसनेर आकर रहने लगी. यहां उसे इरफान और उसके परिवार की ओर से इस्लाम के मुताबिक रहने के लिए प्रताड़ित (harassed) किया जाने लगा. युवती के दिन की शुरूआत मारपीट के साथ होती थी, क्योंकि उसे पल-पल इस्लाम के हिसाब से चलने के लिए कहा जाता था. इरफान के बार-बार कहने के बाद भी युवती अपने-आप को पूरी तरह से इस्लाम के मुताबिक नहीं कर पा रही थी, फिर एक दिन इरफान ने गुस्से में आकर इतना पीटा की उसकी कमर की हड्डी टूट गई. अब हालत ये है कि युवती ठीक से खड़ी भी नहीं हो सकती है. इतना ही नहीं इरफान ने युवती के घर से बाहर निकले पर भी पाबंदी लगा दी थी, फिर 19 अगस्त के दिन मौका पाकर युवती अपने माता-पिता के यहां पहुंच गई. जहां उसने खुद पर गुजरी हर बात बयां की. जिसके बाद पीड़ित महिला और उसके परिजनों ने 24 अगस्त को सुसनेर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. सुसनेर टीआई राजीव उइके के मुताबिक, मामले में मारपीट और लव जिहाद का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन