: LOVE, SEX और डबल धोखा: GF के साथ लिव-इन में रहा था LOVER, फिर दूसरी वाली का खुल गया राज, अब गर्लफ्रेंड ने उठाया ये घातक कदम
LOVE, SEX AND DHOKHA: राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर पिछले 8 महीनों से लिवइन में रहने का मामला सामने आया है. इस दौरान युवक ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड की जानकारी युवती से छुपाकर रखी थी.
खूनी आशिक और कातिल माशूका: शादीशुदा GF ने LOVER के साथ पति को मार डाला, दोनों को संबंध बनाते देख लिया था पति, फिर… युवती को जब देवेश उर्फ राहुल विश्वा की करतूत पता चली तो उसने खुदकुशी का प्रयास किया. आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कराया है. ये पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. खूनी भाभी की खूनी LOVE स्टोरी: देवर ने भाभी को संबंध बनाते देखा, भाभी ने BF संग मिल चाकू से काट डाला, जानिए फिर कैसे खुला कत्ल का राज जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा निवासी देवेश विश्वा उर्फ राहुल पिछले 8 महीनों से युवती के साथ लिवइन में रह रहा था. तिल्दा निवासी युवती एक कंपनी में काम करती है. इस दौरान युवक और युवती के बीच दोस्ती हुई. LOVE के लहू से सना हथियार: कातिल प्रेमिका का खौफनाक जुर्म, GF ने BF को मार डाला, जानिए ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का राज राहुल एक साथ कई लड़कियों के साथ संबंध में था, लेकिन उसने सारी जानकारी पीड़ित युवती से छुपाकर रखी थी. जिसकी जानकारी पड़ने पर युवती ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या का करने की कोशिश की. वहीं पीड़ित युवती ने बताया कि, राहुल विश्वा पिछले 8 महीनों से मेरे साथ रह रहा था. राहुल ने शादी करने का वादा किया, जिसके बाद हम साथ रहना शुरू किए थे. राहुल के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं. तेलीबांधा थाना प्रभारी फैजल शाह के मुताबिक, युवती के आत्महत्या के प्रयास की जानकारी सामने आई है. पुलिस को सूचना मिलते ही पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है. सरकारी अस्पताल में युवती का ईलाज जारी है. अब तक पुलिस में शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPSविज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन