छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

LOVE के लहू से सना हथियार: कातिल प्रेमिका का खौफनाक जुर्म, GF ने BF को मार डाला, जानिए ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का राज

Girlfriend Killed Married Lover: रायगढ़ में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मनीष की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने रची थी. 30 जून को जब मनीष ऑफिस से घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने जूटमिल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच की और इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया.

LOVE, SEX और धोखा: शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध, बाद में मुकरा, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

पुलिस आरोपियों तक कैसे पहुंची

मनीष पांडा की प्रेमिका सरिता ने अपने दोस्त महेंद्र पटेल के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. सरिता पहले मनीष पांडा के साथ काम करती थी. शुरुआती पूछताछ में सरिता पटेल ने 30 जून को मनीष पांडा से मिलने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.

SEX रैकेट का भंडाफोड़: लड़की ने की शिकायत, रेड पड़ने से पहले सरगना की करतूत, जानिए CCTV फुटेज कांड

सरिता ने कैसे की हत्या?

सरिता ने पुलिस को बताया कि काम के दौरान जब मनीष से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगीं तो मनीष उस पर पत्नी की तरह हक जताने लगा, जिसके चलते उसने मनीष से दूरी बनानी शुरू कर दी. मनीष को रास्ते से हटाने के लिए अपने पुराने दोस्त महेंद्र पटेल से संपर्क किया. इसके बाद मनीष पंडा को रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी.

SEX रैकेट का भंडाफोड़: Spa Center में रेड से हड़कंप, पुलिस के भी उड़े होश, पुलिस कस्टडी में 5 आरोपी सहित 13 लड़कियां

योजना के मुताबिक 30 जून की रात को सरिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोन कर मनीष को घर के पास बुलाया. फिर उसके साथ बाइक में बैठकर ट्रांसपोर्ट नगर नेशनल हाईवे 49 के लिए निकले. योजना के मुताबिक रास्ते में महेंद्र पटेल अपनी कार लेकर मिला. रास्ते में मनीष पंडा ने अपनी बाइक खड़ी कर दी. फिर महेंद्र, मनीष और सरिता कार में सवार हो गए.

SEX रैकेट का भंडाफोड़: Spa Center में रेड से हड़कंप, पुलिस के भी उड़े होश, पुलिस कस्टडी में 5 आरोपी सहित 13 लड़कियां

सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया

तीनों कार में बैठ कर मुख्य सड़क से उतर कर जिंदल सीमेंट प्लांट के पीछे कच्ची सड़क की ओर चले गये और एक जगह रुक गये. वहां पर सरिता और मनीष के बीच बहस हो गई और विवाद बढ़ गया. दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इसी दौरान सरिता और महेंद्र पटेल ने मिलकर कार में रखे जैक रॉड से मनीष पंडा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: