जाति जनगणना के पक्ष में उतरा RSS ? सुनील आंबेकर बोल- Caste Census लोगों के कल्याण के लिए सही, राजनीतिक हथियार न बनाया जाए
Kerala RSS Sangh Meeting Caste Census Dalit Population Kolkata Doctor Case: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सोमवार को कहा कि जाति आधारित जनगणना लोगों के कल्याण के लिए सही है, लेकिन इसे चुनाव में राजनीतिक हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए। सरकार को केवल आंकड़ों के लिए जाति जनगणना करानी चाहिए।
Kerala RSS Sangh Meeting Caste Census Dalit Population Kolkata Doctor Case: आरएसएस अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा- जाति हमारे हिंदू समाज में बहुत संवेदनशील मुद्दा है। जनगणना हमारी राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इसे बहुत गंभीरता से किया जाना चाहिए।
Kerala RSS Sangh Meeting Caste Census Dalit Population Kolkata Doctor Case: सरकार को किसी भी जाति या समुदाय के कल्याण के लिए भी आंकड़ों की आवश्यकता होती है। ऐसा पहले भी हुआ है, लेकिन इसे समाज के कल्याण के लिए ही किया जाना चाहिए। इसे चुनाव के लिए राजनीतिक हथियार न बनाएं।
Kerala RSS Sangh Meeting Caste Census Dalit Population Kolkata Doctor Case: केरल के पलक्कड़ में 31 अगस्त से चल रही तीन दिवसीय समन्वय बैठक के आखिरी दिन सुनील आंबेकर ने कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर से बलात्कार-हत्या, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर भी बात की।
बैठक में इन 4 मुद्दों पर चर्चा हुई…
1. कोलकाता रेप-मर्डर केस पर
आंबेकर ने कहा- कोलकाता रेप-मर्डर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। उन्होंने कहा- हर कोई इससे चिंतित है। देश में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। हमने सरकार की भूमिका, आधिकारिक तंत्र, कानून, सजा पर चर्चा की है। सभी का मानना है कि ऐसे मामलों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है, ताकि हम फास्ट ट्रैक जैसी प्रक्रिया अपना सकें और पीड़ित को न्याय दिला सकें।
2. समान नागरिक संहिता पर
आंबेकर ने कहा- समान नागरिक संहिता (यूसीसी) मॉडल पहले से ही जनता के बीच है। उत्तराखंड में यूसीसी अपनाने से पहले उन्होंने इसे पब्लिक डोमेन में रखा था। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें 2 लाख से ज्यादा आवेदन मिले और इस पर चर्चा हुई। मुझे लगता है कि अब यह पब्लिक डोमेन में है। जनता को इसका अनुभव है, तो हम इस पर चर्चा कर सकते हैं।
3. बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर
आंबेकर ने बताया कि बैठक के दौरान कई संगठनों ने बांग्लादेश की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की है। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को लेकर सभी चिंतित हैं। हमने सरकार से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर वहां के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करे।
4. वक्फ बोर्ड से जुड़े संशोधन के मुद्दे पर
वक्फ बोर्ड से जुड़े संशोधन के मुद्दे पर चर्चा के बारे में सुनील आंबेकर ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। यह मुद्दा बहुत बड़ा है। इस पर अभी व्यापक स्तर पर चर्चा होनी है। वक्फ को लेकर मुस्लिम समुदाय की ओर से बड़ी संख्या में शिकायतें आई हैं।
पिछली बैठक में भाजपा को नसीहत दी गई थी- लापरवाही नहीं चलेगी
Kerala RSS Sangh Meeting Caste Census Dalit Population Kolkata Doctor Case: सितंबर 2023 में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में संघ ने भाजपा को नसीहत दी थी कि विपक्षी दलों के गठबंधन से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही भी नहीं चलेगी।
Kerala RSS Sangh Meeting Caste Census Dalit Population Kolkata Doctor Case:इस बैठक की शुरुआत सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भारत माता की पूजा-अर्चना के साथ की थी। इस बैठक में संघ के 36 संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS