छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

अजब-गजब परंपरा ! दुल्हन की मां दूल्हे को पिलाती है शराब, फिर दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को पिलाते हैं, फिर होते हैं 7 फेरे, जानिए चौंकाने वाले रिवाज

Bizzare News: भारत में शादी की रस्म बहुत ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई जाती है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ शादी की परंपरा का पालन किया जाता है. शादी की कुछ रस्में ऐसी होती हैं, जिन्हें सुनकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. शादी की इन्हीं रस्मों में से आज हम आपको एक ऐसी रस्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान ही नहीं बल्कि हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले की, जहां बैगा-आदिवासियों का विवाह समारोह होता है. जहां दुल्हन की मां दूल्हे को शराब पिलाकर शादी की रस्म शुरू करती है. कहा जाता है कि शराब पिलाने के बाद दुल्हन भी अपने हाथों से दूल्हे को शराब पिलाती है और फिर दूल्हा भी दुल्हन को शराब पिलाता है. इसके बाद शादी की सारी रस्में निभाई जाती हैं.

पुष्पराजगढ़ में अनकंट्रोल हुए क्रेशर संचालक: अफसरों की नाकामी से 10 की जगह 60 फीट अवैध खनन, नहीं करा पा रहे खनिज नियमों का पालन, आखिर माजरा क्या है साहब ?

पूरा परिवार शराब का सेवन करता है

इतना ही नहीं बैगा-आदिवासी समाज में सास द्वारा दामाद को शराब पिलाने के बाद दूल्हा-दुल्हन खुद एक-दूसरे को शराब पिलाते हैं. इसके बाद पूरा परिवार इसका सेवन करता है. इसके बाद धूमधाम से शादी की रस्में निभाई जाती हैं.

Delhi Metro में मास्टरबेशन और ओरल सेक्स: अश्लील हरकतों का Video Viral, बाजू से उठकर भाग गया कपल

शोक में भी शराब पीते हैं

शराब बुरी चीज है. शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रमों में कई लोग इससे दूर रहते हैं, लेकिन बैगा-आदिवासियों का समुदाय इससे बिल्कुल अलग है. इस समुदाय के लोग सिर्फ शादियों में ही नहीं बल्कि मातम में होने वाली रस्मों में भी शराब का सेवन करते हैं. ये लोग महुआ से बनी शराब का ही इस्तेमाल करते हैं.

मैम आप बहुत सुंदर हो, मुझे आपसे प्यार हो गया: 48 साल के पटवारी ने SDM मैडम को किया प्रपोज, फिर जो हुआ…

दहेज प्रथा पर प्रतिबंध

बता दें कि कवर्धा जिले के बैगा-आदिवासी समाज के लोग शादी में किसी तरह का लेन-देन नहीं करते हैं. न ही किसी प्रकार का उपहार दिया जाता है. यानी यहां दहेज प्रथा नहीं है. यहां शादी में न तो कोई साज सज्जा होती है और न ही कोई पंडित.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button