छत्तीसगढ़स्लाइडर

कवर्धा हत्याकांड में मचा सियासी बवाल: Bhupesh Baghel बोले- क्या 167 लोगों को फांसी दिलाना चाहती है सरकार, जानिए और क्या बोले EX CM ?

Political uproar in Kawardha murder case Bhupesh Baghel: भूपेश बघेल ने लोहारीडीह केस को लेकर सरकार से जवाब मांगा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस केस को लेकर पांच सवाल पूछा है. हमारे किसी भी सवाल का जवाब सरकार की ओर से नहीं दिया गया है. बघेल ने कहा कि हमें घटना से जुड़ी एक कॉपी मिली है.

Political uproar in Kawardha murder case Bhupesh Baghel: इस कॉपी में 167 लोगों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस सरकार से हम पूछना चाहते हैं कि क्या यह वही नाम हैं जो FIR में दर्ज हैं. बघेल ने कहा कि सरकार की ओर से अब तक इस मामले में कोई सूची जारी नहीं की गई है. बघेल ने पूरे मामले की फिर से जांच कराए जाने की भी मांग की है.

क्या सरकार 167 लोगों को फांसी देना चाहती है

भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति की शिकायत पर 167 लोगों के नाम लिखे गए हैं. उसमें से 69 लोगों को बिना विवेचना के ही जेल भेजा गया. बघेल ने कहा कि इस केस में जांच सही से नहीं की गई. बघेल ने कहा कि क्या सरकार इसकी फिर से विवेचना करवाएगी.

Political uproar in Kawardha murder case Bhupesh Baghel: इस सूची में 137 साहू और 20 यादव समाज सहित अन्य समाज के लोग शामिल हैं. जिनके खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. सरकार बताए इनके खिलाफ एफआईआर हुई या नहीं. इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज हुआ भी या नहीं.

बिना जांच के दर्ज की गई FIR

Political uproar in Kawardha murder case Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना जांच के ही 167 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें आजीवन कारावास, मृत्युदंड की धाराओं में अपराध दर्ज किया है, क्या सरकार 167 लोगों को फांसी दिलाना चाहती है.

Political uproar in Kawardha murder case Bhupesh Baghel: बघेल ने कहा कि नए कानून बनने के बाद देश मे ये पहली एफआईआर मॉब लिंचिंग के मामले में 167 लोगों के खिलाफ हुआ है. सरकार से हमारा सवाल है कि कौन कौन सी धारा लगी है सरकार ये बताए. सरकार 167 लोगो को फांसी दिलाना चाहती है.

लोहारीडीह आगजनी केस

Political uproar in Kawardha murder case Bhupesh Baghel: 15 सितंबर को कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रकाश ऊर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने उप सरपंच रघुनाथ साहू की हत्या आग लगाकर कर दी. घटना के दौरान गांव में पुलिस को घुसने नहीं दिया.

Political uproar in Kawardha murder case Bhupesh Baghel: पुलिस की टीम पर पथराव भी किया गया. पथराव में कुछ पुलिसवालों को चोटें भी आई. लोहारीडीह घटना को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमले कर रही है. आज इसी कड़ी में कांग्रेस ने घटना की फिर से जांच कराए जाने की मांग की है.

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button