MP News: सीट नहीं मिली तो हावड़ा-मुंबई ट्रेन में टीसी से मारपीट, कटनी जीआरपी ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
स्लीपर कोच में चढ़े यात्रियों ने जुर्माना मांगने पर टीसी से मारपीट कर दी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन में टीसी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जनरल डिब्बे के टिकट पर स्लीपर कोच में यात्रा करने पर जुर्माना लगाने की बात पर विवाद हुआ। जबलपुर स्टेशन में टीसी की शिकायत पर कटनी जीआरपी ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बेटी को एग्जाम दिलाने मैहर से जबलपुर ले जा रहे पिता लालजी पटेल और बेटा सुमित पटेल ट्रेन नंबर 12321 हावड़ा-मुंबई में सफर कर रहे थे। वे स्लीपर कोच में थे। जब टीसी विनय कुमार रजक ने टिकट मांगा तो उन्होंने जनरल कोच का टिकट दिखाया। कहा कि वहां बहुत भीड़ होने से वे चढ़ नहीं सके और इस डिब्बे में चढ़ गए हैं। टीसी ने जुर्माना भरने की बात कही तो उन्होंने बहस शुरू कर दी। बातचीत विवाद में बदल गई। देखते ही देखते ये विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा। रेल के एक मुसाफिर ने घटना का वीडियो बना लिया। टीसी विनय कुमार रजक ने घटना की सूचना कटनी जीआरपी को दी। इस पर जबलपुर में विवाद कर रहे पिता-पुत्र को उतारकर गिरफ्तार कर लिया गया।
कटनी जीआरपी प्रभारी के मुताबिक टीसी की शिकायत पर आरोपी लालजी और सुमित पटेल के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 332, 186, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर दोनो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। मारपीट की घटना 12 मार्च की बताई गई जो कटनी स्टेशन के पास बने केबिन के पास की है।