देश - विदेशस्लाइडर

रामनवमी पर देश खतरनाक हिंसा: कमलनाथ का भाजपा पर अटैक, बोले- बीजेपी करवा रही दंगे, कुर्सी के लिए सौदा हुआ, शिवराज झूठ के महाराज

Country dangerous violence on Ram Navami: मध्य प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सुभाष यादव की आज जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव जेपी अग्रवाल, विवेक तन्खा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंचे. यहां उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और केक काटा। इस मौके पर कमलनाथ ने दंगे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

MP News: सीएम शिवराज ने नाथ पर साधा, बोले- कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए, झूठ के साथ कमलनाथ

बीजेपी दंगे करा रही है- कमलनाथ

गौरतलब है कि रामनवमी के दिन देश के कई हिस्सों में सांप्रदायिक दंगों की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. वहीं, कमलनाथ ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम शिवराज और बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि रामनवमी पर देश में जगह-जगह दंगे नहीं हो रहे बल्कि आयोजन हो रहे हैं. पहले भी जुलूस निकलते थे, त्यौहार मनाए जाते थे लेकिन दंगे नहीं होते थे.

MP News: कमलनाथ बोले-छिंदवाड़ा में चुनाव जनता बनाम भाजपा, पिछली बार मोदी आए तो सभी सीटें कांग्रेस ने जीती

कुर्सी का सौदा हुआ, शिवराज झूठ के महाराज

वहीं दूसरी ओर उन्होंने खुद सरकार गिराने के बारे में कहा कि कुर्सी के लिए सौदा हो गया है. मैं राज्य को सौदों की स्थिति नहीं बनाना चाहता था। इसलिए डील नहीं हुई। मैं भी एक सौदा कर सकता था। आगे कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने सीएम शिवराज को झूठ के महाराज कहा। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह हमेशा झूठ बोलते हैं।

कमलनाथ ने किया ऐलान- MP में कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रुपये में सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

यदि वे झूठ नहीं बोलते हैं तो वे भोजन नहीं पचा सकते हैं। सरकार झूठी घोषणाओं और वादों से नहीं चलती, सरकार दूरदर्शिता से चलती है। जनता सब समझती है, मुझे जनता पर भरोसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। किसान, गरीब, व्यापारी, मजदूर, युवा सभी परेशान हैं.

Mhow News: पुलिस फायरिंग में जान गंवाने वाले आदिवासी युवक के पिता से कमलनाथ ने की बात

सिंचाई के लिए पानी लाए

वहीं, दिवंगत सुभाष यादव की जयंती पर उनकी 9 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण के मौके पर सभी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया. जेपी अग्रवाल ने बताया कि सुभाष यादव जी के मन में किसानों और गरीबों के लिए तरस था. उनके लिए कुछ करना चाहते थे। और उस पर काम भी किया। उसने जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया वह सिंचाई के लिए पानी लाना था। जिससे किसान निमाड़ की जमीन पर फसल ले रहा है।

MP News: शिवराज बोले- झूठ के सहारे कमलनाथ बेचारे, नाथ का पलटवार-बोले आप महिला हित के सवाल ने पूछे तो ही अच्छा

बोरनवा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव व पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए. उनके बारे में सचिन यादव ने बताया कि पिता के साथ राजनीति करने वाले सभी दोस्त आज उनके गृह ग्राम बोरवा आए थे. उन्हें शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई और अपने पिता के गरीबों और किसानों के सपनों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

 

Show More
Back to top button