डिंडोरी में दो घरों से 4 लाख 50 हजार के जेवरात पार: धार्मिक कार्यक्रम देखने गया था परिवार, जुए-सट्टे के चलते भी बढ़ रही चोरी की घटनाएं
गणेश मरावी, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी में दो सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है। घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 4 लाख 50 हजार रुपए के जेवर चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जुए-सट्टे के चलते भी चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।
घटना ग्राम करौंदी निवासी राकेश साहू ऑनलाइन सेंटर वाले के यहां की है, जहां से सोने की पांचाली, झुमकी, अंगूठी, चांदी के पायल, करधन सहित अन्य लगभग 4 लाख रूपए के जेवरात चोरी हो गए हैं।
वहीं कौशल साहू के घर से भी लगभग 50 हजार के जेवरात चोरों ने पार कर दिया है। दोनों घरों के ताले बाहर से टूटे हुए मिले और अन्य सामान अस्त-व्यस्त थे।
धार्मिक कार्यक्रम में गया था परिवार
बताया गया कि ग्राम में एक धार्मिक कार्यक्रम को देखने सब लोग गए हुए थे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार ने इस घटना की लिखित शिकायत शहपुरा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस पंचनामा तैयार कर मामले की जांच कर रही है।
सट्टा-जुए का खेल जोरों पर
शहपुरा थाना क्षेत्र के करौंदी, बरगांव सहित अन्य गांवों में इन दिनों सट्टा-जुआ का अवैध कारोबार जोरों पर है। सट्टा पर्ची से लेकर ऑनलाइन वाॅट्सएप पर यह खेल लगातार चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के अवैध खेल से भी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। शासन – प्रशासन को इस पर अंकुश लगाना चाहिए।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS