MP में कर्ज, क्राइम और करप्शन का राज: जीतू पटवारी बोले- मध्य प्रदेश में ट्रिपल C का राज है, सवाल पूछने पर नाराज हो जाते हैं CM
Jeetu Patwari Crime Chief Minister Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ 5 दिन में 4 FIR दर्ज हो चुकी हैं. लगातार दर्ज हो रहे मामलों को लेकर पीसीसी चीफ ने पलटवार किया है. श्योपुर रवाना होने से पहले जीतू पटवारी ने अपने निवास पर मीडिया से चर्चा में कहा- मैं लगातार प्रदेश की जनता को मध्य प्रदेश की स्थिति समझाने का प्रयास कर रहा हूं.
Jeetu Patwari Crime Chief Minister Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav: पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में तीन सी का नियम है. कर्ज़, क्राइम और करप्शन का राज. जब मैं मुख्यमंत्री को बताता हूं कि बहनों के साथ बलात्कार हो रहा है, तो वह मुझ पर गुस्सा हो जाते हैं।’ और उनका कहना है कि जीतू पटवारी ओबीसी मुख्यमंत्री पर हमला करते हैं, मैं भी ओबीसी हूं.
सीएम से सवाल करना हमारी जिम्मेदारी है
Jeetu Patwari Crime Chief Minister Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav: पटवारी ने कहा- मैं विपक्षी दल में रहकर लोकतंत्र की सेवा कर रहा हूं, इसलिए मुख्यमंत्री से सवाल करना हमारी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री जी, आपको बताना होगा कि बहनों की अस्मत लगातार क्यों लूटी जा रही है? मध्य प्रदेश ने क्यों तोड़े 30 साल के सारे रिकॉर्ड?
Jeetu Patwari Crime Chief Minister Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav: अब जिस तरह से एसआई की हत्या की गई वह क्या बताता है? क्या यही कानून है? जबलपुर में लूट हो रही है, ग्वालियर में लूट हो रही है, आप खुद जिस उज्जैन से आते हैं, वहां 19 बच्चों के साथ अनाचार हुआ।
आरबीआई ने एमपी को लोन देने से इनकार कर दिया
Jeetu Patwari Crime Chief Minister Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav: पीसीसी चीफ ने कहा- अब आरबीआई ने कहा है कि वह मध्य प्रदेश को कर्ज नहीं देगा. क्योंकि आपकी लोन सीमा पूरी हो चुकी है. देश की सरकार ने वही कहा जो मैं कह रहा था. मुख्यमंत्री जी, क्योंकि आप गृह मंत्री भी हैं, आपके शासन में अपराध लगातार बढ़ रहा है।
Jeetu Patwari Crime Chief Minister Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav: बढ़ते अपराध के लिए यदि कोई दोषी है तो वह आप ही हैं। अगर मैं सवाल उठाता हूं तो आप मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा देते हैं. कांग्रेस का कोई भी सहयोगी इन एफआईआर से विचलित नहीं हो सकता।
एसआई की हत्या कर दी गई, ये कैसा राज्य बना रहे हैं?
Jeetu Patwari Crime Chief Minister Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav: शहडोल में पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या मामले पर जीतू पटवारी बोले- एसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई. गोलियाँ चलने लगी हैं. NCRB के औसत आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में हर दिन 17 रेप होते हैं.
Jeetu Patwari Crime Chief Minister Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav: तो ये कैसा राज्य हो गया? जब मैं आवाज उठाता हूं तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर देते हैं ये सोचकर कि हम डर जाएंगे. मुख्यमंत्री जी, ये कांग्रेस का खून है, ये डरने वाली नहीं है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS