जबलपुर। मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोती कश्यप की प्रोफेसर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शुक्रवार देर शाम जबलपुर में उनके अधारताल स्थित आवास पर एक शव लटका मिला. पूर्व मंत्री की बेटी ने लव मैरिज की थी. पति से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
अधारताल पुलिस के मुताबिक रामनगर क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय तृप्ति पाटले ने आत्महत्या कर ली है. तृप्ति शाहपुरा में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थी. पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री की बेटी तृप्ति पाटले को उनके पति परेशान कर रहे थे. जिससे उसने आत्महत्या कर ली.
पूर्व मंत्री मोती कश्यप का कहना है कि चार बेटियों में तृप्ति सबसे छोटी थी. उसने महेश पटेल नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद वह उसे प्रताड़ित करता रहा था उसने मुझे नहीं बताया, लेकिन माँ और बहन को बताती रही. आज उसने फांसी लगा ली. बाकी सब जांच का विषय है, लेकिन दोषी को सजा मिलनी चाहिए.
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, उसके शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह साफ हो पाएगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001