IPL betting accused arrested in Kanker: IPL सीजन शुरू होते ही सट्टे का बाजार भी गर्म होने लगता है, जिस पर ऑफलाइन सट्टा खेला (offline betting) और खिलाया जाता है. कांकेर कोतवाली पुलिस (Kanker Kotwali police) ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाने (betting online in IPL) वाले एक सट्टेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
कांकेर नगर के राजापारा निवासी यश जैन से भी एक लाख 32 हजार रुपये का लेन-देन करना पाया गया है. सट्टेबाज के पास से 1300 रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं।
कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यश जैन नाम का व्यक्ति सुभाष वार्ड मछली बाजार के समीप आईपीएल क्रिकेट मैच में जीत का दावा कर ऑनलाइन सट्टा लिख रहा है. आरोपियों के कब्जे से 1340 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS