इंदौर। जिले में नाबालिग के साथ रेप के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है. चारों आरोपी एरोड्रम क्षेत्र में ही रहते थे, लेकिन नापाक हरकत के लिए चारों को पुलिस ने धर दबोचा है. कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
MP में रेप के बाद घोंटा गला: 6 साल की भतीजी की हत्या के बाद चाचा ने घर में छिपाई लाश, फिर…
एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी राज प्रजापत का नाबालिग के साथ पिछले कुछ महीने से अफेयर चल रहा था. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया.
इसके बाद में वीडियो डिलीट करने के एवज में आरोपी राज प्रजापति ने 2 लाख रुपए की मांग की. मांग पूरी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा. नाबालिग के अन्य दोस्तों ने इसका फायदा उठाया और पैसे की मांग में मुख्य आरोपी के साथ शामिल हो गए.
पीड़िता ने बदनामी के डर से रुपए का इंतजाम कर आरोपी को वीडियो डिलीट करने के लिए दिए. पीड़िता ने घर से 21 हजार और दोस्त से करीब 25 हजार रुपये उधार लेकर मांग पूरी की, लेकिन परेशान करने पर नाबालिग ने घटना की जानकारी घर वालों को दी.
MP में कोरोना का कहर: अनूपपुर में 74 और शहडोल में 54 मरीज, प्रदेश में 7154 नए केस, 3 लोगों की मौत
इसके बाद तो परिजन ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर कार्रवाई करते हुए वीडियो का इस्तेमाल कर रंगदारी वसूलने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001