गरियाबंद के युवाओं के लिए खुशखबरी: वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए फ्री ट्रेनिंग, जानिए कहां और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन ?
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाईन लिखित परीक्षा 17 मार्च 2024 से आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए 15 फरवरी से निःशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
Indian Air Force Agniveer Recruitment Online Written Exam Training in Gariaband: इस संबंध में ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होनें अग्निवीर वायुसेना के लिए आवेदन किया है, वे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, पुराना स्टेट बैंक के सामने गरियाबंद में अपने ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि वे निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो सकें।
जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर 16 फरवरी को
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार 16 फरवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद के वार्ड नम्बर 15 थाना के सामने किया जायेगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि यह शिविर प्रातः 09 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जायेगा।
इसमें सभी रोगों का उपचार किया जायेगा। साथ ही रक्त जांच, शुगर जांच व नेत्र परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने संबंधित ड्यूटीरत चिकित्सक, फार्मासिस्ट, औषधालय सेवक, महिला स्वास्थ्यकर्ता एवं औषधालय सेवक को नियत समय पर उपस्थित होने को कहा है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 19 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम रायपुर द्वारा आयोजित किया जायेगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत पारम्परिक 18 प्रकार के कारीगारों एवं शिल्पकारों का ऑनलाईन पंजीयन एवं पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा।
उन्होंने इस संबंध में शिल्पकारों,कारीगारों तथा संबंधित समूहों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं संबंधित कार्यालय के अधिकारी – कर्मचारी कार्यशाला में नियत तिथि एवं समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण
गरियाबंद में समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत आज जनपद पंचायत फिंगेश्वर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश्वर साहू, जनपद पंचायत सदस्य दीपक साहू, राधे श्याम साहू ,सरपंच सुंदरलाल साहू उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों ने ग्राम बेलटुकरी की अनुसुईया बाई साहू को श्रवण यंत्र, ग्राम बकली के गरीबा एवं कोमल को ट्रायसिकल, ग्राम कोमा के चैती बाई, ग्राम बासीन के अमरनाथ तारक एवं ग्राम पेण्ड्रा के आशोक बांधे को मोट्राइज्ड ट्रायसिकल प्रदाय किया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS