जुर्मस्लाइडर

IGNTU बना ‘जुर्म’ का अखाड़ा: छात्रावास में बेखौफ गुंडागर्दी, एग्जाम टाइम में छात्र खौफजदा, पटाखे की गूंज से मारपीट, आंख पर पट्टी बांध बैठा प्रबंधन, एक्शन से क्यों घबरा रहे जिम्मेदार ?

अनूपपुर। IGNTU अमरकंटक इन दिनों जुर्म का अखाड़ा बनते जा रहा है. छात्रावास में बढ़ते क्राइम से छात्र सहमे हुए हैं. खुलेआम धड़ल्ले से गुंडागर्दी हो रही है, लेकिन IGNTU प्रबंधन नतमस्तक है. हाथ बांधकर बैठा है. शिक्षा का मंदिर अब अपराधिक गतिविधियों से जुड़ता जा रहा है. ऐसा हम नहीं आए दिन हो रहे विवाद औऱ नाकाम प्रबंधन का ये वायरल वीडियो कह रहा है, जिसमें मारपीट और विवाद की कहानी दिख रही है, लेकिन उन दहशतगर्द छात्रों के खिलाफ प्रबंधन आंख पर पट्टी बांधकर बैठा. यूं कहें कि जिम्मेदार एक्शन से घबरा रहे हैं.

IGNTU में छात्रों की दबंगई या फिर ? जांच करने गई अमरकंटक पुलिस को क्यों लौटना पड़ा बैरंग, किसने दी जान से मारने की धमकी, क्यों मौन पड़ा प्रबंधन, पढ़िए SI का ये बड़ा स्टेटमेंट ?

वैसे तो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक हमेशा से सुर्खियों में रहा है. आए दिन यहां कोई न कोई कांड होते रहता है. चाहे वो प्रोफेसरों का हो या फिर छात्रों का विवाद. अक्सर IGNTU कांड की गूंज रहती है. इसी कड़ी में 2 दिन पहले छात्रों में मारपीट हो गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

IGNTU में नतमस्तक हुई खाकी ! आरोपी से पूछताछ करने बिना अनुमति छात्रावास में घुसी पुलिस, भड़क पड़े छात्र, SI ने लिखित में मांगी माफी, देखिए बिन कप्तान के पुलिस का ये VIDEO

छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ छात्र पटाखे फोड़कर शोर मचा रहे थे. पटाखे फोड़ने के चक्कर में एक छात्र के कमरे की खिड़की में लगे शीशे टूट गए. इसको लेकर केरल के छात्रों ने प्रबंधन से शिकायत की. इस शिकायत से कुछ छात्र बौखला गए. केरल के छात्रों के कमरे में आकर हंगामा करने लगे.

IGNTU AMARKANTAK NEWS: भारत का आधार राम राज्य है, यहां चुनौतियां ही अवसर- कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी

मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात में यूपी, बुढ़ार और शहडोल के लड़के शामिल थे. कुछ छात्र संघ के चेहरे भी थे. बताया जा रहा है कि एक छात्र के पैर पर मोच आ गया है, जो सुरक्षाकर्मियों पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. हमला करने समेत झूठे आरोप लगाने की बात कही गई है, जबकि खबर ये भी है कि बीच बचाव करने आए सुरक्षा कर्मी से भी मारपीट की गई है.

अनूपपुर में LOVE का कत्ल: दोनों ने पहले पी शराब, फिर कातिल ने महिला को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका की अजब-गजब डिमांड से परेशान था प्रेमी

वहीं इस मामले में जब IGNTU के PRO विजय कुमार दिक्षित से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी मिली है. IGNTU प्रबंधन इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. जो भी इस मामले में शामिल हैं. उनको रेस्टीकेट कर सकते हैं. प्रबंधन जल्द इस पर कार्रवाई करेगा.

एक दिन विभाजन विभीषिका स्मृति के नाम: IGNTU अमरकंटक के VC प्रकाश मणि बोले- इंसान के भेष में बैठे गिद्धों ने जीवित लोगों पर प्रहार किया, बस-ट्रेनों को लाशों से भर दिए

अब सवाल ये उठता है कि आए दिन झगड़े लड़ाई क्यों हो रहे हैं. छात्रावास को जंग का अखाड़ा क्यों बना दिया गया है. क्या पढ़ाई की जगह अब IGNTU में अपराध की पाठ पढ़ाई जा रही है, जिससे इस तरह की वारदातें हो रही हैं.

काशी में फैलेगा शिक्षा का उजियारा: डॉ.नागेंद्र कुमार सिंह MGKVP में बने एसोसिएट प्रोफेसर, बोले- गुरु के बिना ज्ञानी बनना असंभव, शब्दों से चमकती है पत्रकारिता...

इसके पहले भी पुलिस को बंधक बना लिया गया था. जांच करने गई पुलिस को बिना अनुमति आने को लेकर माफी मांगनी पड़ी थी, जिसके बाद पुलिस को छोड़ा गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब फिर मारपीट और लड़ाई झगड़े की खबरें प्रबंधन को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

देखिए ये वीडियो

 

 

 

 

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button