जुर्मस्लाइडर

7 दिन में 2 कॉलगर्ल की बलि: मास्टरमाइंड ने ‘मर्डर-2’ देख बनाया हत्या का प्लान, सेक्स के बाद उतारा मौत के घाट…

ग्वालियर (Gwalior) में एक बच्चे की चाह में कॉल गर्ल की बलि (Call Girl Sacrifice) दे दी गई. शादी के 15 साल बाद बच्चे न होने पर एक दंपति ने बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक तांत्रिक के इशारे पर कॉल गर्ल की हत्या कर दी. यह आईडिया उन्हें बॉलीवुड मूवी मर्डर-2 देखकर आया था. आरोपियों ने पहले कॉल गर्ल को बुलाया ताकि उन पर कोई शक ना करे फिर उसकी हत्या कर दी.

दरअसल शुक्रवार शाम को हजीरा थाने के पास मुरैना रोड पर एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. गर्दन पर गला दबाने और कटने के निशान थे. मृतक की पहचान भी हो गई है, बताया रहा है कि उसका 12 साल पहले पति से तलाक हो चुका था. इसके बाद वह यह कुछ समय से ऑटो ड्राइवर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पुलिस जांच में पता लगा है कि यह कॉल गर्ल थी.

तांत्रिक ने कहा था इंसान की बलि देने को

प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि तांत्रिक गिरवर यादव के इशारे पर इस कॉल गर्ल की हत्या की गई थी. आरोपी दंपति को शादी के 15 साल बाद भी एक भी बच्चा नहीं हुआ. बच्चे की चाह में वह दर-दर भटके. इसके बाद आरोपी पति की बहन ने अपने एक मित्र के जरिए मुरैना मैं रहने वाली तांत्रिक गिरवर यादव का पता लगाया. दंपति ने तांत्रिक गिरवर यादव से मुलाकात की. जिसने इंसान की बलि देने की बात कही.

10 हजार रुपये का लालच देकर बुलाया था कॉलगर्ल को

इन दोनों ने कॉलगर्ल आरती को एक रात के लिए 10 हजार रुपये का लालच देकर बुला लिया. इसके बाद चारों ने मिलकर मोती झील स्थित बेटू के घर की छत पर आरती की गला घोंटकर हत्या कर दी. मीरा अपने लिव इन पार्टनर नीरज के साथ आरती की लाश को बाइक पर जिंदा इंसान की तरह बैठाकर तांत्रिक गिरवर के घर ले जा रहे थे, लेकिन ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के पास लाश गिर गई. उसी दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों को देख दोनों लाश को वहीं छोड़ भाग निकले.

तांत्रिक समेत 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरती की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने उसके मोबाइल की बातचीत के आधार पर 36 घंटे में मामले को सुलझा लिया. हजीरा पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी ममता भदौरिया, पति बेटू भदौरिया को गिरफ्तार किया. उसके बाद इनकी निशानदेही पर बेटू की बहन मीरा राजावत और उसके लिव इन पार्टनर नीरज परमार को मुरैना जाते वक्त दबोच लिया. तांत्रिक गिरवर यादव को भी पुलिस ने हजीरा में उसके घर से गिरफ्तार किया.

हम तो डूबेंगे सनम तुम को भी ले डूबेंगे: पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने अपने घर में लगाई आग, पड़ोस के 10 घर भी जलकर हुए राख 

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button