नई दिल्लीस्लाइडर

शानदार TRICK ! अपने फोन में बदल लें ये एक Setting! बिना नेटवर्क के भी हो जाएगी Calling! जाने तरीका

नेशनल डेस्क। वाईफाई कालिंग (Wifi Calling) आपको बैड नेटवर्क एरिया में भी कॉलिंग करने की सुविधा देती है. इस फीचर के साथ आप अपने कनेक्टेड वाईफाई की मदद से कॉल कर पाते है, वाईफाई कालिंग में आपका कॉल VoLTE ( वॉइस ओवर LTE ) के बजाय  VoIP ( वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का यूज करता है.

वाईफाई कालिंग को समझने के लिए आप सोचिए अगर आप बेसमेंट में है और वह नेटवर्क सही नहीं आ रही है लेकिन वाईफाई का कनेक्शन स्ट्रांग है तो आपका उस वाईफाई के जरिए अपने कॉल कर सकते है. तो हम आपको बताते है कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में इस फीचर को इनेबल कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: नाजायज रिश्ते का कत्ल: 5 साल पहले हुई माशूका की हत्या का खुला राज, राजेंद्रग्राम से प्रवीण गुप्ता गिरफ्तार, पढ़िए लव, सेक्स और धोखे की कहानी

वाईफाई कालिंग तब बहुत काम आती है जब आपके एरिया या फिर बेसमेंट जैसे एरिया में आप कॉल करना चाह रहे हो, कई बार हमने देखा है की अक्सर ऐसी जगहों पर हमारा कॉल ड्राप हो जाता है. वाईफाई कालिंग के चलते कॉल ड्रॉपिंग की संख्या में कमी आई है. भारत में रिलायंस जियो, एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन टेलीकॉम ऑपरेटर वाईफाई कालिंग की सुविधा बगैर किसी चार्ज के प्रोवाइड कराते है.

इसे भी पढें: रूह कांपने वाली वारदात: शराबी पति को पीने से रोका तो कुल्हाड़ी से काट दी पत्नी की गर्दन, जानिए फिर क्या हुआ ?

आइए जानते हैं आप भी कैसे अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में वाईफाई कालिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं… अपने स्मार्टफोन में वाईफाई कालिंग को एक्टिवेट करने के लिए आप हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

सबसे पहले आप अपने फ़ोन के सेटिंग में जाए उसके बाद अपने नेटवर्क कनेक्शन में जाए ( कई स्मार्टफोन में यह मोबाइल नेटवर्क या फिर कनेक्शन भी हो सकता है).

उसके बाद आप वाईफाई प्रेफरेंस ऑप्शन में जाए और एडवांस पर टैप करें.

उसके बाद आप वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन सेलेक्ट करे, अगर आप 2 सिम यूज करते है तो आप दोनों सिम के लिए भी वाईफाई कॉलिंग एक्टिवेट कर सकते है, कई स्मार्टफोन में आपको नेटवर्क मेन्यू में ही आपको वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन दिख जाता है.

iPhone में कैसे करे वाईफाई कॉलिंग को एक्टिवेट

अपने iPhone के सेटिंग में जाए और फ़ोन पर क्लिक करें.

उसके बाद फ़ोन डेटा पर टैप करे और वाईफाई कॉलिंग को सेलेक्ट करे( यदि आपका नेटवर्क प्रोवाइडर यह सुविधा दे रहा हो तो). वाईफाई कॉलिंग ऑन दिस iPhone को टॉगल करें.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button