भोपाल। लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर राजनीतिक बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक नया मामला सामने आ गया है. भाजपा के कई नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के साथ फिल्म देखी. उसे नि:शुल्क भी दिखाया गया.
भोपाल में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जिन छात्राओं को फिल्म दिखाई, उन पर केरल की कहानी का कोई असर नहीं पड़ा. 19 साल की एक लड़की अपने शादी से ठीक पहले घर से भाग गई और अब अपनी मर्जी से यूसुफ नाम के शख्स के साथ रह रही है.
पूरा मामला भोपाल का है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी नर्सिंग छात्रा को उस युवक से दूर रहने की सलाह दी थी. इसके बाद भी उस पर कोई असर नहीं हुआ. छात्रा की 30 मई को शादी होनी थी. उससे पहले ही लड़की मुस्लिम प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली है.
अब उसके घरवाले संकट में हैं, क्योंकि लड़की अपने साथ नकदी और जेवरात ले गई है. परिजनों ने थाने में तहरीर दी कि युसूफ अपराधी प्रवृत्ति का है. हालांकि जब पुलिस को लड़की मिली तो उसने सीधे कहा कि वह यूसुफ के साथ रहेगी.
लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को बहला फुसला कर रखा गया है. युसूफ ने युवती के नाम पर कर्ज लिया है. उसके खिलाफ पांच-छह मामले पहले से दर्ज हैं.
ऐसे में लड़की को उसके साथ कैसे रहने दिया जा सकता है. लड़की बालिग है. इस वजह से वह अपने फैसले खुद ले सकती हैं. ऐसे में पुलिस की भी अपनी कानूनी मर्यादा है, जिसका वह पालन कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS