Logo
Breaking News Exclusive
कुछ लोगों ने शिविर में घुसने की कोशिश की थी, 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए सेशन कोर्ट ने पलटा CBI लोअर कोर्ट का फैसला, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, रिव्यू पिटिशन मंजूर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का ट्रैक्टर के इंजन पर सवार थीं मां और तीन बेटियां, बैल को बचाने के दौरान हुआ हादसा भाई का आरोप- धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया, 5 छात्राओं पर FIR; CCTV फुटेज आया सामने पत्नी बोली- पति का शव कुएं में सड़ता रहा, पुलिस कहती रही- लड़की लेकर भाग गया चलती कारों में लटककर युवाओं ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल डिलीवरी के बाद 15 हजार नहीं दे पाए, तो आदिवासी महिला-बच्चों को निजी अस्पताल ने बनाया हॉस्टेज, मीडिया पहुंची तो खुला दो समुदायों के बीच तनाव, 15 आरोपी गिरफ्तार, बाजार बंद शहडोल में मां काम पर गई थी, अकेली पाकर वारदात, कुछ लोगों ने शिविर में घुसने की कोशिश की थी, 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए सेशन कोर्ट ने पलटा CBI लोअर कोर्ट का फैसला, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, रिव्यू पिटिशन मंजूर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का ट्रैक्टर के इंजन पर सवार थीं मां और तीन बेटियां, बैल को बचाने के दौरान हुआ हादसा भाई का आरोप- धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया, 5 छात्राओं पर FIR; CCTV फुटेज आया सामने पत्नी बोली- पति का शव कुएं में सड़ता रहा, पुलिस कहती रही- लड़की लेकर भाग गया चलती कारों में लटककर युवाओं ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल डिलीवरी के बाद 15 हजार नहीं दे पाए, तो आदिवासी महिला-बच्चों को निजी अस्पताल ने बनाया हॉस्टेज, मीडिया पहुंची तो खुला दो समुदायों के बीच तनाव, 15 आरोपी गिरफ्तार, बाजार बंद शहडोल में मां काम पर गई थी, अकेली पाकर वारदात,

: पुष्पराजगढ़ में 'विकास यात्रा' लौटा रही मुस्कान: ग्राम पंचायतों में लगी सौगातों की झड़ी, हीरा सिंह श्याम बोले- गांव-गांव, गली-गली पहुंची विकास की गाड़ी, हर तबके को मिल रहा लाभ

MP CG Times / Sun, Feb 26, 2023

Vikas Yatra in Pushprajgarh: पुष्पराजगढ़ में विकास यात्रा अनवरत जारी है. पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोजाना यात्राएं निकाली जा रही है. हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में इन यात्राओं के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. साथ ही विकास कार्यों की सौगातें (Vikas Yatra in Pushprajgarh) भी दी जा रही हैं. जिले में अब तक करोड़ों के विकासकार्यों की सौगातें मिल चुकी हैं. हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में पुष्पराजगढ़ के अलग-अलग इलाकों में भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्य जोरों पर है.

इसी कड़ी में विकास यात्रा ग्राम पंचायत झांईताल, ठोंडीपानी, सेमरवार, गोबरी, मनोरा, चोरभटी, गोधन, सुलखारी, सिंघौरा, पोंडी, लहसुना, खोडरी, वेंकटनगर, कदमसरा, मुण्डा, उमरिया, लपटा, निगौरा में सम्पन्न हुआ. विकास यात्रा में नल जल योजना का शिलान्यास किया गया
  • भेलमा - 44.32/- लाख
  • भैनाडोंगरी - 25.36/- लाख
  • खोडरी - 87.41/- लाख
  • वेंकटनगर - 98.32/- लाख
  • आमडांड - 36.44/- लाख
  • खालबहरा - 29.17/- लाख
  • मुण्डा - 94.52/- लाख
  • उमरिया - 73.12/- लाख
  • लपटा - 105.58/- लाख
  • कदमसरा - 88.49/- लाख
  • झांईताल- 118.26/ लाख
  • गोबरी-69.23/लाख
  • सेमरवार-83.63/लाख
  • ठोड़ीपानी-73.12/लाख
  • पड़री-42.80/लाख
  • बेहनाडाबर-69.23/लाख
  • अंजनी-50.55लाख
इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि विकास यात्रा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के साथ ही लोकार्पण (Vikas Yatra in Pushprajgarh) और भूमि पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विकास यात्रा के दौरान अब तक करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है. साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण भी हो रहा है. हाथों-हाथ दिया जा रहा याजनाओं का लाभ- हीरा सिंह हीरा सिंह श्याम ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ दिया (Vikas Yatra in Pushprajgarh) जा रहा है. श्याम ने कहा कि हर गांव और (Vikas Yatra in Pushprajgarh) व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. किसानों के खेत में तालाब, आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा, पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, खसरा/बी वन समेत कई फायदे आज ग्रामवासियों को दिया जा रहा है. हर गांव, हर कस्बे तक पहुंचेगी विकास की गाड़ी- हीरा सिंह श्याम हीरा सिंह श्याम ने कहा कि शिवराज सरकार की योजनाएं हर गांव, हर कस्बे तक पहुंचेगी. सरकार की योजनाओं को (Vikas Yatra in Pushprajgarh) ग्रामों तक पहुंचाने विकास यात्रा निकाली गई है. इससे लोगों को पता चल रहा है कि किस योजना का कैसे फायदा लें. ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि कौन कौन सी योजनाएं चल रही है. ग्रामीणों को आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा बांटे जा रहे हैं. कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मौजूद ? बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिन्द्राम, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय सिंह राठौर, भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण शुक्ला, मण्डल वेंकनगर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह राठौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत सिंह राठौर, फलेश सिंह राठौर, लक्ष्मीकांत सोनी, जनपद सदस्य अरविंद भदौरिया, जनपद सदस्य सुरेश सिंह परस्ते, जनपद सदस्य रुकमणी सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर और अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन