छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद में युवती को दौड़ा-दौड़ाकर काट डाला: स्वास्थकर्मी को फरसा से मारा, सनकी हत्यारा जा चुका है जेल, जानिए गलियों में क्यों खेली खूनी होली ?

Health worker murder with an ax in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की सिरफिरे युवक ने फरसा से काटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने उसे गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर मार डालाय बताया जा रहा है कि सनकी हत्यारा पहले भी इस लड़की के साथ रेप कर चुका है. पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बसहीं का है.

Health worker murder with an ax in Gariaband: प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आराधना साहू सिर्रीकला अस्पताल में पदस्थ थी। शाम करीब पांच बजे वह स्कूटर से घर लौट रही थी। इस दौरान उसकी स्कूटी पर सनकी युवक भी बैठ गया। दोनों दोनों चलती स्कूटर पर झगड़ रहे थे।

घर में घुसकर युवती की हत्या कर दी

Health worker murder with an ax in Gariaband: इसी दौरान स्कूटी टकराकर गिर गई और लड़की आरोपी से बचकर भागने लगी। आरोपी हथियार लेकर पीछे-पीछे दौड़ रहा था। जान बचाने के लिए लड़की बशीन गांव की गलियों में भागते हुए एक अनजान घर में घुस गई, लेकिन वहां आरोपी ने लड़की के सिर और गर्दन पर फरसा से वार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को खेत से पकड़ लिया

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गांव के पास एक खेत में छिपने की कोशिश की, लेकिन सूचना के बाद फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान नयापारा निवासी श्याम साहू के रूप में हुई है।

पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ

Health worker murder with an ax in Gariaband: मामले में DSP निशा सिन्हा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ युवती ने पहली भी शिकायत की थी, जिसपर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। मामले की जांच और पूछताछ की जा रही है।

रेप के आरोप में जा चुका है जेल

बता दें कि युवती ने 21 मई 2022 को आरोपी श्याम साहू के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं के तहत फिंगेश्वर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। कोर्ट ट्रायल में आरोपी दोषमुक्त हो गया था। मई 2023 में छूटकर आने के बाद युवक आए दिन युवती को परेशान किया करता था और सोमवार को हत्या कर दी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button