छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

आधी रात को छात्रों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन: छात्रावास में जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया, हक की लड़ रहे लड़ाई

Half naked protest of students of Raipur Pandit Ravishankar Shukla University: छत्तीसगढ़ के रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्रावास के छात्रों ने जातिगत भेदभाव को लेकर आधी रात को परिसर में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है, निजी काम करवाए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि रजिस्ट्रार ने उन्हें धमकाया है। वार्डन ने उन्हें परेशान किया। मामला रविवि के शहीद चंद्रशेखर आजाद छात्रावास का है।

इस दौरान छात्रों ने छात्रावास में रहने के बजाय पूरी रात पंडित रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा के नीचे गुजारी। वे वार्डन कमलेश शुक्ला के खिलाफ एफआईआर और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

छात्रों का यह है आरोप

आजाद छात्रावास के छात्रों ने रविवि की उत्पीड़न निवारण समिति के अध्यक्ष, सांसद और मंत्री समेत अन्य को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि छात्रावास अधीक्षक और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश शुक्ला ने छात्रों को परेशान किया है।

छत्तीसगढ़ में बच्ची की बेरहमी से पिटाई, VIDEO: चीखती चिल्लाती रही मासूम, महिला पर बच्चों को बंधक बनाकर गांजा बिकवाने का आरोप

रजिस्ट्रार ने दी धमकी, वार्डन ने कहा- पावर देख लो

छात्रों का आरोप है कि रजिस्ट्रार शैलेंद्र पटेल और अधीक्षक कमलेश शुक्ला दोस्त हैं। इसका हवाला देकर वार्डन धमकाते हैं। इसके अलावा पत्र में लिखा है कि 9 सितंबर को छात्रावास में विराजमान भगवान गणेश की शाम की आरती के बाद रजिस्ट्रार ने उन्हें धमकाया भी। उनके जाने के बाद अधीक्षक ने यह कहकर ताना मारा कि वह पावर देखना चाहते हैं।

अधीक्षक पद से हटाए गए, छात्र अभी भी नाखुश

छात्रों ने प्रोफेसर कमलेश शुक्ला को पद से हटाने की मांग की थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रोफेसर शुक्ला को पद से हटा भी दिया गया है, लेकिन छात्र इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।

विधानसभा रोड पर छात्रों ने किया चक्काजाम: कहा- किताबें नहीं मिलती, शिकायत करने पर निष्कासित करने की देते हैं धमकी

छात्रों का कहना है कि पिछले 3 महीने से उनके साथ जो शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ है, उसके आधार पर छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और एफआईआर भी दर्ज की जाए। छात्र अब पुलिस में शिकायत की मांग पर अड़े हैं।

धमकाने के आरोप बेबुनियाद- रजिस्ट्रार

दैनिक भास्कर की टीम ने रजिस्ट्रार शैलेंद्र पटेल से बात की। उन्होंने कहा, मैं यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार हूं। शुक्ला जी प्रोफेसर हैं। इसमें दोस्ती या दुश्मनी का सवाल ही नहीं उठता। मैंने किसी को धमकाया नहीं। ये सब बेबुनियाद बातें हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button