ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जिला अस्पताल मुरार में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. 22 वर्षीय छात्र अनिकेश शर्मा के खराब दांत की जगह एक अच्छा दांत निकाल दिया गया. जिसकी शिकायत प्रभारी मंत्री से की गई है.
ताजुब्ब की बात यह है कि पीड़ित जब शिकायत लेकर पहुंचा, डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से ही भगा दिया, लेकिन आज जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम जब सिलावट जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो परिजन छात्र को लेकर पहुंचे और मामले की शिकायत की.
MP के भोपाल और इंदौर में आज से लागू हुआ पुलिस कमिश्नर सिस्टम, जानिए क्या-क्या मिलेंगे अधिकार ?
इस दौरान परिजनों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी. जिस पर मंत्री ने कहा कि चिल्लाने से कुछ नहीं होगा, तुम्हारे बच्चे का पूरा इलाज होगा. इस मामले की जांच कराएंगे. छात्र का कहना है कि वह फोर्स में जाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में स्थिति में उसका अच्छा दांत निकाल दिया गया, जिससे वो शारीरिक रूप से भी अनफिट हो सकता है.
देखें PHOTOS: लालू के सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने की शादी, अपनी प्रेमिका रिचल संग लिए सात फेरे
छात्र के पिता शिवशंकर का कहना है कि अस्पताल की हालत बहुत खराब है, कोई सुनने वाला नहीं है और जब मंत्री या कोई निरीक्षण करने आता है, तो सब कुछ सही बता दिया जाता है. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001