Gwalior: एयरफोर्स स्टेशन के वॉच टॉवर की सीढ़ियों पर मिली जवान की खून से सनी लाश, खुदकुशी की आशंका
जसमुंदा सिंह
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुखद हादसा हो गया। एयरफोर्स स्टेशन के वॉच टावर की सीढ़ियों पर खून से सना शव मिला है। शव वहां तैनात सुरक्षा कर्मी जसमुंदा सिंह का है। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह का है। बता दें कि ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन की सीमा पर चारों तरफ सैकड़ों वॉच टावर बनाए गए हैं, जिन पर चौबीसों घंटे सशस्त्र गार्ड तैनात रहते हैं। सोमवार सुबह वहीं के एक वॉच टॉवर पर एक जवान ड्यूटी के लिए पहुंचा तो सीढ़ियों पर खून से सना शव पड़ा देख वो चौंक गया। तत्काल वरिष्ठों को सूचना दी गई। शव वहीं ड्यूटी दे रहे जवान जसमुंदा सिंह का था, वह पंजाब का रहने वाला था। सूचना मिलने पर महाराजपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पड़ताल में पाया कि शव के पास जवान की इंसास रायफल सीने से सटी हुई थी। अन्य छानबीन के बाद पुलिस इसे खुदकुशी मानकर चल रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मामला और साफ हो सकेगा। पुलिस ने जवान के परिवार को सूचना दे दी है।
बता दें कि पिछले वर्ष भी एक ट्रेनी एयरफोर्स अधिकारी ने यहां खुदकुशी की थी, लेकिन वह मौत एयरफोर्स स्टेशन पर नहीं हुई थी बल्कि उस अफसर ने पिंटो पार्क इलाके में बने ट्रेनी ऑफिसर्स मैस में फांसी लगाकर जान दी थी।