जगतगुरु माउली सरकार की नेक पहल: जेल में बंद कैदी बच्चों को बांटे कॉपी, किताब और कलम, आर्थिक सहयोग में भी की मदद, अब सलाखों के पीछे भी गढ़ेगा भविष्य
अनूपपुर। जगतगुरु राजेश्वर माउली पब्लिक फाउंडेशन (ग्राम जोड़ो अभियान) के तहत मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सब जेल बड़वाह में बंद कैदी बच्चों को उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए जगतगुरु माउली सरकार ने आर्थिक सहयोग दिया, जिसमें जेल में बंद बच्चे कैदियों को पुस्तकें और अन्य सामग्री उपलब्ध कराकर जगत गुरु के द्वारा सहयोग किया गया.
इस कार्यक्रम में जगत गुरु माउली सरकार सहित सहायक जेल अधीक्षक श्याम वर्मा, अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुकूल जैन सहित बड़वाह जेल के जेल प्रहरी सहित कई लोग शामिल हुए.
शिक्षा से देश का परिवर्तन
जगतगुरु माउली ने बताया की किसी भी राष्ट्र की प्रगति, परिवर्तन और प्रसन्नता का स्तर वहां के नागरिकों के मध्य समझ, सहयोग, पारस्परिक सम्मान, नवाचार में रुचि और मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के परिमाण पर निर्भर करता है.
जगतगुरु माउली ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का उत्तरदायित्व राष्ट्र और समाज स्वीकार कर ईमानदारी से इसका क्रियान्वयन करें.
साथ ही प्रत्येक बच्चे को ज्ञान, कौशल, मानवीय संवेदनाओं और मूल्यों को सीखने और जीवन में उतारने के लिए आवश्यक वातावरण, सहयोग, मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन मिले.
उन्होंने कहा कि हर एक बच्चे को प्रशिक्षित, प्रतिबद्ध तथा उत्साही अध्यापक मिलें और उनसे बच्चों को रुचिकर ढंग से सही विद्या और अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसी के तहत जेल में बंद बच्चे कैदियों को पुस्तके किताबें और अन्य सामग्री वितरित किया गया है, जिससे इन बच्चों पर शिक्षा के प्रति जागरूकता हो सके.