गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में छात्र-छात्राएं बैड टच और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत लेकर गए थे, लेकिन इस दौरान उनकी बातें सुनी नहीं गई। मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने कहा कि कलेक्टर के पास शिकायत लेकर गए थे। उन्होंने उनकी कोई बात नहीं सुनी। स्कूल की महिला टीचर्स गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बारे में पूछती हैं।
इस दौरान छात्राओं ने रो-रोकर कहा कि कलेक्टर ने आवेदन को लिया और फेंक दिया। छात्राओं ने कहा कि कलेक्टर ने उनसे कहा जितनी तुम्हारी उम्र है, उतना मैं नौकरी कर लिया हूं। यहां राजनीति करने आए हो। हम लोगों की थोड़ी सी बात नहीं सुनी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गरियाबंद के मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार की सुबह से ही छात्रों के बीच बवाल मचा हुआ है। कल यानी सोमवार को शाला नायिका अंजली ठाकुर के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल गरियाबंद कलेक्ट्रेट पहुंचा था। उन्होंने हायर सेकेंडरी के पूरे स्टाफ पर प्रताड़ना और अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए 5 पेज का लिखित ज्ञापन सौंपा था।
मंगलवार की सुबह स्कूल खुलते ही छात्राएं इस शिकायत को लेकर दो गुटों में बंटी नजर आईं। छात्राओं में काफी धक्का-मुक्की हुई। वायरल वीडियो में छात्रा रोती भी नजर आई।
स्कूल में हो रही घटना की खबर जब शहर के बाहर फैली तो शाला विकास समिति के अध्यक्ष योगेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में नागरिक और जिम्मेदार लोग स्कूल पहुंचे। छात्रों के बीच विवाद को शांत कराया गया।
शिक्षक पर लगाया गलत स्पर्श का आरोप
छात्राओं के रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्रा संस्था के एक शिक्षक पर खुलेआम गलत स्पर्श का आरोप लगा रही है। योगेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही अभिभावकों, छात्रों और समस्त स्टाफ के साथ संयुक्त बैठक कर सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा।
डीईओ ने कहा- जांच कमेटी गठित
इस मामले में डीईओ एके सारस्वत ने बताया कि छात्रों की शिकायत पर जांच टीम गठित कर दी गई है। वहीं जिला अधिकारी ने शिक्षक पर लगे बैड टच के आरोप को गलत बताया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS