PM Modi gave gift of 7600 crores to CG: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 7600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम संबोधन के दौरान मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो…
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को क्या दिया तोहफा?
चार साल बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य में 7600 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इनमें 33 किलोमीटर लंबी रायपुर-कोड़ेबोड़ सेक्शन फोरलेन सड़क भी शामिल है. एनएच-30 पर बनी सड़क की लागत 988 करोड़ रुपये है. पीएम मोदी ने एनएच-30 के बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर 53 किलोमीटर लंबी बिलासपुर-पथरापाली 4-लेन सड़क का भी उद्घाटन किया.
इस सड़क से यूपी से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यातायात भी पहले से बेहतर होगा. इस सड़क की लागत 1261 करोड़ रुपये है. पीएम मोदी ने 6-लेन ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर पर तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
LPG Price Hike: Modi सरकार ने दिया तगड़ा झटका, बढ़ गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम, जानिए नए रेट
इसमें NH-30 पर 43 किलोमीटर 6-लेन झांकी-सरगी खंड, NH-30 पर 57 किलोमीटर 6-लेन सरगी-बासनवाही और NH-30 पर 25 किलोमीटर 6-लेन बसनवाही-मारंगपुरी सड़क का निर्माण शामिल है. इस परियोजना में 2.8 किलोमीटर लंबी 6 लेन सुरंग भी शामिल है.
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में सबसे उल्लेखनीय उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में 2.8 किमी लंबी 6-लेन सुरंग है. इसमें वन्यजीवों के विचरण के लिए 27 एनिमल पास और 17 बंदर छतरियां बनाई गई हैं, ताकि उनके विचरण में कोई दिक्कत न हो.
छत्तीसगढ़ को ज्यादा से ज्यादा मदद मिलनी चाहिए
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये हैं. मैं प्रभु श्री राम का उनके ननिहाल और माता कौशल्या की धरती पर स्वागत करता हूं.
हम प्रधानमंत्री से कई मंचों पर और नीति आयोग की बैठकों में मिलते हैं. हम भी मांगें करते हैं, लेकिन उन्हें दोबारा दोहराना नहीं चाहते. मैं भी गड़करी जी के साथ बैठता हूं, वो जितना मांगते हैं उससे ज्यादा देते हैं. हम पूछते रहेंगे, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते. फिर भी मैं कहना चाहता हूं कि हमारा राज्य एक उभरता हुआ राज्य है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा मदद मिलती रहनी चाहिए.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS