छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में पकड़ाया 6 लाख का गांजा: छत्तीसगढ़ से खरीद कर ला रहे थे, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Ganja seized in Anuppur two accused arrested: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस ने एक कार से 13 पैकेट गांजा जब्त किया है। इसका वजन 64.77 किलोग्राम है और इसकी कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए है।

थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग आर्टिका कार एमपी-54-जेडए-1674 में गांजा लोड कर अनूपपुर आ रहे हैं। सूचना पर टीम ने पैरीचुआ गांव में मनेंद्रगढ़ बिजुरी की ओर से आ रही आर्टिका कार को रोककर तलाशी ली।

इसमें गांजा मिला। पुलिस ने गांजा, कार, 4 मोबाइल जब्त किए हैं। कार चालक धीरेंद्र साहू उर्फ ​​धीरू और बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति जगदीश राय उर्फ ​​कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अनूपपुर पुलिस पर लगा बदनुमा दाग ! पिटाई और झूठे केस पर हाईकोर्ट के कड़े तेवर, TI समेत 6 पुलिसवालों पर FIR और 900KM दूर ट्रांसफर करने के आदेश

छत्तीसगढ़ से खरीदा था गांजा

आरोपी ने बताया कि उसने कार चालक प्रिंस राय, गोपीनाथ यादव, शिवम राय, दलमन केवट उर्फ ​​डॉक्टर, टीकाराम मिश्रा, दद्दू के साथ मिलकर बिलासपुर के रास्ते कोंडा (छत्तीसगढ़) से गांजा खरीदा था। दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

दलमन केवट उर्फ ​​डॉक्टर ने गांजा के पैसे दिए थे। वे गांजा बेचने के लिए अनूपपुर ला रहे थे। पुलिस को देखकर कार में बैठे शिवम राय और गोपीनाथ भाग गए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button