नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने लोगों को चिंतित कर दिया है. तीसरी लहर में पहली बार देश में 24 घंटे के दौरान 2 लाख से ज्यादा मामले मिले. रात नौ बजे तक कुल 226,026 कोविड मामले और 355 मौतें दर्ज की गईं. 76,447 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही आज सक्रिय मामलों की संख्या में 1 लाख 49 हजार 224 का इजाफा हुआ है. अब कुल 10 लाख 98 हजार 383 संक्रमित हो चुके हैं.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3 करोड़ 62 लाख 96 हजार 452 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3 करोड़ 46 लाख 98 हजार 503 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इस दौरान 4 लाख 85 हजार 012 मौतें भी हुईं. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं.
इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 24 घंटे के भीतर 18650 की बढ़ोतरी हुई. अब राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 240122 पर पहुंच गए हैं. जबकि मंगलवार को प्रदेश में 34,424 केस सामने आए थे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001