देश - विदेशस्लाइडरस्वास्थ्य

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पॉजिटिव: बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 1.94 लाख केस, इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं. 442 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 60 हजार 405 लोग ठीक हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना संक्रमित हो गया हूं. सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटीन में हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं. सभी खुद को अलग कर लें और जांच करवाएं.

अनूपपुर CORONA BREAKING: तीसरी लहर में कोरोना से जिले में पहली मौत, CMHO ने की पुष्टि, जानिए आज कितने मरीज मिले ?

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 442 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 60,405 लोगों की रिकवरी भी हुई. अब तक 3,60,70,510 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 3,46,30,536 लोग रिकवर हो चुके हैं.

देश में अभी 9 लाख 55 हजार 319 लोग एक्टिव मरीज है. अब तक 4 लाख 84 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1,53,80,08,200 लोगों को वैक्सीन लग चुका है. इसके अलावा ओमिक्रोन के 4 हजार 868 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र पहले, फिर पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है. इसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक का नंबर आता है.

हटेगी मोदी की तस्वीर: इन राज्यों के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाई जाएगी PM मोदी की फोटो, जानिए क्यों लिया गया फैसला ?

बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों को एहतियातन बूस्टर डोज दी जा रही है. वहीं कई राज्यों में तेजी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस अहम बैठक में कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button