ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

‘MP में का बा’ VIDEO रिलीज: नेहा राठौर ने यूपी-बिहार के बाद एमपी में किया जारी, जानिए गाने में क्या-क्या है ?

Folk singer Neha Singh Rathod’s ‘MP Mein Ka Ba’ video released: लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने यूपी बिहार के बाद अब ‘MP में का बा’ सीरीज जारी कर दिया है. सीधी के आदिवासियों पर पेशाब कांड, घोटाले, बेरोजगारी, पटवारी भर्ती घोटाला, व्यापमं घोटाला और महाकाल लोक घोटाले का जिक्र किया गया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को को सता रहा पेशाब कांड का डर: आदिवासी वेशभूषा में पहुंचे विधानसभा, कहा- कहीं बीजेपी नेता सिर पर पेशाब न कर दें

इससे पहले नेहा सिंह राठौड़ ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि यूपी में का बा की तर्ज पर वह जल्द ही MP में का बा सीरीज लॉन्च करने जा रही हैं. इस ट्वीट में नेहा सिंह राठौड़ ने एक मीम भी अपलोड किया. इसमें आरएसएस की पोशाक पहने एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया था. लोक गायक ने इस ट्वीट में हैशटैग प्रवेश शुक्ला का भी इस्तेमाल किया है. चूंकि प्रवेश शुक्ला सीधे मामले में आरोपी हैं.

पेशाब कांड पीड़ित के पैर धोने पर भड़की बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री: बोलीं- ‘दारू खोरों के पैर धोए जा रहे हैं, कैसी-कैसी नौटंकियां हो रही हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में प्रवेश शुक्ला नाम का आरोपी एक आदिवासी युवक पर पेशाब करता नजर आ रहा है. इसे लेकर देशभर में काफी हंगामा हुआ था. आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई करते हुए घर पर बुलडोजर चला दिया गया. वहीं, सीएम शिवराज ने पीड़ित को घर बुलाया और उसके पैर धोकर उसका सम्मान किया.

CM शिवराज ने पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के धोए पैर: आरती उतारी, तिलक लगाया और माफी भी मांगी, बोले- तुम मेरे सुदामा

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button