MP में किसानों को खराब फसलों की मुआवजा राशि जारी: सीएम ने खाते में डाले 159.52 करोड़ रुपए, आप भी फटाफट चेक करें अकाउंट
भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तूफान की मार झेल रहे किसानों को राहत राशि जारी की है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की राहत राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है. सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए राहत राशि का वितरण किया.
सीएम शिवराज ने आज ऑनलाइन माध्यम से सिंगल क्लिक से 159.52 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा कराए. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से फसल क्षति की स्वीकृत राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज ने किसानों से बातचीत भी की.
बता दें कि एमपी में पिछले महीने तेज ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश हुई थी. जिससे बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद हो गई. जिसके बाद राज्य सरकार ने फसल का सर्वे कराकर मुआवजा देने की घोषणा की थी. जिसके तहत आज किसानों को उनकी फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद भुगतान किया गया.
जिंदगी इतनी सस्ती भी नहीं ! पति ने ब्यूटी पार्लर जाने से रोका, तो पत्नी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS