जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

दुल्हन के ससुराल पहुंचने से पहले हो गया अशुभ! शादी के बाद लौट रही कार सड़क हादसे का शिकार, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में नई नवेली दुल्हन और दूल्हा सड़क हादसे का शिकार हो गए. धूमधाम से शादी बाद बारात वापस लौट रही थी, तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिससे कार में सवार दूल्हा-दुल्हन व एक बच्ची समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया है.

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी दूर सिंगोली कस्बे के समीप बारात से लौटते समय फुसरियां स्थित धाकड़ क्रेशर के सामने मोड़ पर यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही सिंगोली पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सिंगोली अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए कोटा रेफर कर दिया गया. जहां इलाज चल रहा है. दूल्हा-दुल्हन समेत पांचों को गंभीर चोट आई है.

रावतभाटा निवासी भंवर सिंह रावत सोमवार सुबह राजस्थान के अलोरी गांव से अपने बेटे की शादी कराकर बारात लेकर रावतभाटा लौट रहे थे.

तभी सिंगोली कस्बे से 4 किमी दूर मोड़ पर दूल्हा-दुल्हन की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button