जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

खलिहान में खौफनाक मौत: धान की रखवाली कर रहे किसान पति-पत्नी जिंदा जले, आग की लपटें निगल गई जिंदगी…

बलरामपुर: जिले के सामरी थाने इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बड़ा हादसा हो गया है. इस दर्दनाक हादसे में किसान पति-पत्नी की जिंदा जलने से (Farmer Couple Burnt Alive) मौत हो गई है. आग लपटें इतनी भयानक थी कि दोनों को जिंदा निगल गई. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी खलिहान में धान की रखवाली (guarding the paddy in the barn) करने गए थे. इस दौरान हादसे में काल के गाल में समा गए.

अनूपपुर में मजदूरों के हक पर डाका ! चहेतों को पहुंचा रहे फायदा, मनरेगा में JCB से चल रहा काम, अब कहां जाएं गरीब ?

मिली जानकारी के मुताबिक आधी रात को खलिहान में आग लगी थी. पड़ोसियों ने खलिहान में आग की लपटें उठती देखकर शोर मचाया. आवज को सुनकर किसान का बेटा पहुंचा, लेकिन तब तक उसकी मां जल चुकी थी. इतना ही नहीं पिता भी गंभीर रूप से झुलस गए थे. दोनों माता-पिता को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Raipur) रायपुर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.

मौत के लिए चुनी पूर्णमासी की चांदनी रात: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की, फिर खुद कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा

ठंड से बचने के लिए जलाई थी पुआल

सामरी थाना के जमीरापाट निवासी मरियानुस खेती-किसानी करता था. धान की कटाई करने के बाद उन्होंने घर से कुछ दूरी पर बनाए गए खलिहान में धान रखा था. रविवार की रात शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड के बीच खलिहान में रखे धान की रखवाली करने अपनी पत्नी के साथ वह गया था. रात में दोनों ने पुआल जलाकर तापा और मचान के नीचे ही बिस्तर लगाकर सो गए.

खौफनाक मौत का सफऱ: एक्सप्रेस-वे पर कार और वैन में जोरदार भिड़ंत, तीन महिलाओं की मौत, परिवार में पसरा मातम

इसी बीच अचानक खलिहान में आग लग गई. पड़ोस में ही रहने वाले छत्तर नाम के ग्रामीण ने खलिहान में आग की लपटें उठती देखी तो शोर मचाने लगा. आवाज सुनकर मरियानुस और विजय का बड़ा का बेटा अरविंद वहां पहुंचा. ग्रामीणों ने देखा कि विजय की जलकर मौत हो चुकी थी, जबकि मरियानुस गंभीर रूप से जल गया था.

पुष्पराजगढ़ में करप्शन पर करप्शन: इस पंचायत में जारी है भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण का खेल, रसूखदारों और लापरवाहों पर गिरेगी गाज, जानिए क्या बोले जिला पंचायत CEO

अलाव से आग लगने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि रात में अलाव तापने के बाद दोनों पति पत्नी बिना आग बुझाए सोने चले गए. इसी दौरान हवा से चिंगारी भड़की और खलिहान में आग लग गई.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button