अनूपपुर। MP-CG टाइम्स की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. खबर प्रकाशित होने के बाद खनिज विभाग ने लगातार छापेमारी की. अनूपपुर जिले में खनन माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. 6 स्टोन क्रेशर सील कर दिए गए हैं. अवैध परिवहन करते 14 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है. 11 लाख का जुर्माना ठोका गया है. कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की नाराजगी के बाद सोया हुआ खनिज विभाग जागा और एक्शन मोड में आया. इस एक्शन से खनिज माफिया में हड़कंप मच गया है. वहीं खनिज विभाग ने बड़े माफिया के साम्राज्य पर मेहरबानी बरती है, जबकि उसके पास कई अनगिनत अवैध खदानें हैं, इसके बाद भी संरक्षण मिलता दिख रहा है.
दरअसल, अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन और अनियमितता के विरूद्ध जिला प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह में सघन कार्रवाई की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए खनि अधिकारी आशालता वैद्य ने बताया है कि विगत एक सप्ताह में छापामार कार्रवाई की गई.
अनूपपुर में स्वीकृत खनिज व्यापारी अनुज्ञप्तियों मेसर्स भवानी स्टोन क्रेशर, तहसील कोतमा अंतर्गत श्रीराम स्टोन क्रशर, मेसर्स अभिषेक ट्रेडर्स और पुष्पराजगढ़ तहसील में मेसर्स राधावल्लभ स्टोन क्रशर, मेसर्स गणेश स्टोन क्रशर, मेसर्स बालाजी मिनरल्स स्टोन क्रषरों में अनियमितता पाए जाने पर क्रेशर को जब्त कर खनिज नियम के अंतर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की गई.
उन्होंने बताया है कि ग्राम खांड़ा रामपुर में खनिज कोयले के अवैध परिवहन में ट्रेलर क्रमांक एमपी 65एच 0312, खनिज मिट्टी के अवैध परिवहन में वाहन ट्रैक्टर क्रमांक एमपी65एए0310, वाहन मेटाडोर क्रमांक एमपी65 जीए 2610 और मेटाडोर क्रमांक एमपी18 जीए 5061, खनिज पत्थर के अवैध उत्खनन में वाहन ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 4005 को जब्त किया गया.
इसके साथ ही वाहन ट्रैक्टर जॉनडियर मय ट्राली बिना नम्बर, खनिज मुरुम के अवैध उत्खनन में जेसीबी क्रमांक एमपी 65 डीए 0181, ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी65एए0602, टैक्टर ट्रॉली चेचिस क्रमांक-927514113343, टैक्टर ट्रॉली क्रमांक एमपी 65 एए 3211 के खिलाफ कार्रवाई की गई.
इसके अलावा ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एमपी65 एए 5028, खनिज रेत/गिट्टी के ओवर लोड परिवहन में वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 2138, वाहन हाइवा क्रमांक सीजी12एपी5718 एवं वाहन हाइवा क्रमांक एमपी65एच0426, अवैध भण्डारण में खनिज बोल्डर को जब्त कर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई कर अर्थदण्ड राशि 11 लाख 34 हजार 124 प्रस्तावित की गई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS