छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद में नशीली टैबलेट डील डिकोड: रायपुर के पैडलर का ओडिशा के तस्कर से डील, जानिए कैसे पकड़े शातिर ?

Drug tablet deal decoded in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने 590 नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर के पैडलर का सौदा ओडिशा के युवक से हुआ था, जिसे राजिम तक लेने पहुंचा था। डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने धर दबोचा।

Drug tablet deal decoded in Gariaband: दरअसल, गरियाबंद पुलिस ने नशीली दवा के अवैध कारोबारी का एक फिर भंडाफोड़ किया है। राजिम पुलिस ने मामले में 2 आरोपी को 590 नग टेबलेट के साथ धर दबोचा है। दोनों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Drug tablet deal decoded in Gariaband: एडिशनल एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि डील की सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली।ओडिसा खड़ियार रोड रहने वाला आरोपी पीयूष गोस्वामी दवा खरीदी किया है।

Drug tablet deal decoded in Gariaband: पीयूष के गिरफ्तारी के बाद बेचने वाले का नम्बर ट्रेस किया गया। बेचने वाला आरोपी रायपुर निवासी निखिल फुले को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों से कुल 590 नग नाइट्रोटेन की गोली बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

Show More
Back to top button