जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में कांग्रेस नेता और सेना जवानों के बीच विवाद: कांग्रेसियों को ट्रक में बैठाकर ले गए, 40 मिनट बाद छोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

Dispute between Congress leader and army soldiers in MP: मध्यप्रदेश के जबलपुर में आर्मी जवान और कांग्रेस नेता के बीच विवाद हो गया। गुरुवार को एक मकान निर्माण कार्य को लेकर स्थिति ऐसी बन गई कि सेना के जवान और नेता अमरचंद बावरिया के बीच बहस होने लगी। तभी कांग्रेस नेता को जवान अपने ट्रक में बैठाकर क्वार्टर ऑफिस ले गए। जब इसकी जानकारी कांग्रेस के सीनियर नेताओं को लगी तो उन्होंने कैंट थाने का घेराव कर दिया, और सेना के जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

करीब 40 मिनट बाद सेना के जवानों ने कांग्रेस नेता अमर चंद बावरिया को छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। उनके हाथ-पैर में चोट आई है। साथ ही परिजनों से भी बदतमीजी की गई।

CG के जवान ने MP के 2 जवानों को मार डाला: बोला- मुझे चिढ़ाते थे, इसलिए मारी गोली, दोनों के पार्थिव शरीर गृहग्राम भेजे गए

छावनी इलाके में मकान निर्माण का मामला

दरअसल, छावनी इलाके में नजूल की जमीन पर एक व्यक्ति संतोष विनोदिया मकान का निर्माण कर रहा था। यह जानकारी जैसे ही सेना को लगी तो जवान मौके पर पहुंचे, और मकान का काम रोकने के लिए कहा।

उनसे कैंट बोर्ड की अनुमति दिखाने को कहा। इस दौरान संतोष ने कांग्रेस नेता अमरचंद बावरिया को फोन कर मौके पर बुलाया। अमरचंद बावरिया कुछ ही देर में संतोष के पास पहुंचे, जिसके बाद आर्मी के जवान और कांग्रेस नेता के बीच बहस होने लगी।

MP में 7 लाशों से लाल पड़ी सड़क: मौत बनकर रोड पर दौड़ा हाइवा, 5 घायल और मची चीख पुकार

थाने पहुंचकर किया प्रदर्शन, FIR की मांग

आर्मी जवानों के पास से छूटने के बाद कांग्रेस नेता अमरचंद बावरिया समर्थकों और मकान बनाने वाले संतोष विनोदिया के परिजनों के साथ कैंट थाने पहुंचे। यहां थाने में प्रदर्शन किया, और जवानों के खिलाफ एफआईआर लिखने की मांग की।

अपनी शिकायत में कांग्रेस नेता ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता के साथ जैसे ही सेना के जवानों द्वारा अभद्रता की गई। इसकी जानकारी मुझे लगी तो मैं मौके पर पहुंचा। तभी आर्मी के जवानों ने कहा कि तुम हर जगह पहुंच जाते हो। इस पर मैंने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि हूं, इतना सुनते ही जवानों ने उठाया और अपने साथ ले गए, फिर वहां पर मारपीट की।

MP में ‘बुलडोजर’ एक्शन की क्रूर कहानी: 62% मुस्लिम और 38% हिंदुओं पर एक्शन, 259 मकान और दुकान तोड़े, जानिए अब क्यों रोड़ा बना कोर्ट ?

मुझे धक्का दिया और गाली गलौच करने लगे

दूसरी ओर, संतोष की बेटी शुभि विनोदिया ने भी आर्मी के जवानों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि पिता जी से बदतमीजी कर रहे थे, जैसे ही मैं आई तो मुझे भी धक्का दिया और गाली गलौच करने लगे, और फिर अमरचंद को साथ में लेकर चले गए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button