नई दिल्ली। समाज सुधार की यात्रा में बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने उन लड़कियों को सलाह दी है, जो घर से भागकर मां-बाप की मर्जी के खिलाफ शादी कर लेती हैं. DGP एसके सिंघल ने कहा कि अपनी मर्जी से शादी करने वाली बेटियों को जबरन देह व्यापार में धकेला जाता है. अब इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है.
DGP एसके सिंघल ने सलाह दी कि अपनी मर्जी से शादी न करें वरना नतीजा खराब हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह से शादी करने वाली बेटियों की हत्या ही नहीं की जाती है. बल्कि कई बेटियों को वेश्यावृत्ति के लिए भी मजबूर किया जाता है. डीजीपी ने साफ तौर पर कहा कि इसके इतने दु:खद परिणाम होते हैं कि माता-पिता जीवन भर भुगतते हैं.
दरअसल बिहार सरकार ने शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह समेत कई गलत चीजों को खत्म करने के लिए समाज सुधार की यात्रा शुरू की है. इसी कड़ी में समस्तीपुर में आयोजित इस अभियान के तहत बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) एसके सिंघल भी कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों को संबोधित किया था.
डीजीपी एसके सिंघल ने साफ कहा कि बिहार में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है और अगर कोई व्यक्ति शराब पीने, बेचने या किसी भी तरह से संलिप्त पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को न केवल गिरफ्तार किया जाएगा, बल्कि सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान लोगों ने हाथ उठाकर भरोसा दिलाया कि वे इस अभियान में सरकार के साथ हैं और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी देंगे.
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001